किसी भी टेस्ट टीम की प्लेइंग-11 की शुरुआत कप्तान से होती है। फिर बाकी खिलाड़ी चुने जाते हैं। सिडनी टेस्ट से पहले भारतीय टीम की स्थिति इससे उलट है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया का पहला नाम ही तय नहीं है।
गुरुवार को भारतीय कोच गौतम गंभीर से रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट खेलने पर सवाल किया गया था, लेकिन गंभीर ने सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने बस इतना कहा- ‘प्लेइंग-11 पिच को देखने के बाद तय की जाएगी।’ गंभीर के जवाब के अलावा, इस बात के संकेत टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन में साफ देखने को मिले।
फिलहाल, भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-2 से पिछड़ रही है। टीम को 3 जनवरी से सिडनी में 5 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलना है।
3 पॉइंट; जो रोहित के नहीं खेलने के संकेत दे रहे हैं…
1. ड्रेसिंग रूम में अकेले बैठे रहे रोहित मैच से पहले टीम के ट्रेनिंग सेशन में रोहित शर्मा टीम से अलग-थलग दिखे। वे ड्रेसिंग रूम में अकेले बैठे रहे। उन्हें बुमराह से काफी देर तक बातचीत करते देखा गया। रोहित प्रैक्टिस में काफी देरी से आए।
2. बुमराह से बात करते दिख गंभीर-अगरकर ट्रेनिंग में हेड कोच गौतम गंभीर और अजित अगरकर जसप्रीत बुमराह से बात करते नजर आए। इसके बाद बुमराह ने शुभमन गिल से नेट्स करने के लिए कहा। इस दौरान इस दौरान रोहित शर्मा भी नेट्स करते रहे।
3. रोहित की जगह गिल ने स्लिप में फील्डिंग की ट्रेनिंग की रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल ने स्लिप में फील्डिंग की प्रैक्टिस की। आमतौर पर मुकाबलों के दौरान रोहित शर्मा को यशस्वी और विराट के साथ स्लिप पर फील्डिंग करते देखा जाता है।
इरफान पठान बोले- रोहित कप्तान नहीं होते तो टीम में नहीं होते पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने रोहित शर्मा के खराब फॉर्म पर कहा-

‘अगर, रोहित कप्तान नहीं होते, तो वे टीम में नहीं होते। एक खिलाड़ी, जिसने 20 हजार रन बनाए हैं। फिर भी रोहित जिस तरह से संघर्ष कर रहा है ऐसा लगता है कि उनका फॉर्म साथ नहीं दे रहा है। जब जो हो रहा है वो ये है कि वो कप्तान है इसलिए वो खेल रहे हैं। अगर वो कप्तान नहीं होते तो शायद वो अभी नहीं खेल रहे होते। आपके पास एक तय टीम होती।’
रोहित की कप्तानी सवालों में है, बैटिंग ऑर्डर में कई बदलाव किए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं। वे पर्थ टेस्ट का हिस्सा नहीं थे। उसके बाद रोहित ने एडिलेड और गाबा टेस्ट में नंबर-6 पर बल्लेबाजी की, लेकिन फेल रहे। उसके बाद कप्तान ने मेलबर्न टेस्ट में ओपनिंग पोजिशन पर वापसी की, लेकिन रन नहीं बना सके।
खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित, BGT-2024 में महज 31 रन बना सके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप रहे हैं। वे 3 टेस्ट की 5 पारियों में महज 31 रन ही बना सके हैं। उनका एवरेज 6.20 का रहा है। रोहित शर्मा करियर के आखिरी दौरे में हैं। वे साल 2024 में 24.76 के एवरेज से महज 131 रन ही बना सके हैं।