November 10, 2025 6:31 pm

[the_ad id="14531"]

सिर पर 10 लाख का इनाम… कौन है कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने वाला हरजीत सिंह ‘लाडी’?

 नई दिल्ली। भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में कनाडा में अपना एक कैफे खोला था, जिसकी ऑपनिंग काफी धूमधाम से की गई थी। पिछले दिनों उनके कैफे पर एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी, जिसने सभी को चौंका कर रख दिया।

फायरिंग की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावर कार से पिस्टल निकालकर फायरिंग करता दिख रहा है। फायरिंग करने वाले शख्स का नाम सामने आया है हरजीत सिंह उर्फ लाडी का।

कौन है हरजीत सिंह उर्फ लाडी?

हरजीत सिंह उर्फ लाडी पंजाब के नवांशहर जिले के गांव गरपधाना का रहने वाला है और उसके पिता का नाम कुलदीप सिंह है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के मुताबिक, लाडी खालिस्तान समर्थक मोड्यूल का एक्टिव मेंबर है।

NIA ने बताया कि लाडी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) जैसे संगठन के विदेशी आकाओं से जुड़ा हुआ है। एजेंसी ने लाडी को फरार आतंकवादी घोषित कर रखा है और उस पर 10 लाख रुपये का ईनाम भी है।

VHP नेता की हत्या से जुड़ा नाम

भारत में विश्व हिन्दू परिषद के नेता विकास बग्गा की हुई हत्या में भी लाडी का नाम जुड़ा है। 2024 में इस केस की जांच NIA को सौंपी गई थी जिसमें हरजीत लाडी, कुलबीर सिंह उर्फ सिद्धू और अन्य कई लोग इस साजिश में शामिल निकले।

NIA के मुताबिक, लाडी खुद तो एक्टिव है ही, साथ ही वो विदेश में बैठे आतंकी फाइनेंसरों और हैंडलरों के संपर्क में भी है। बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े गुर्गों के साथ उसकी बातचीत और फंडिंग को लेकर अब तक कई डिजिटल सबूत जुटाए जा चुके हैं।

पंजाब में कोई FIR नहीं

पंजाब पुलिस की ओर से अभी तक हरजीत सिंह लाडी के खिलाफ कोई औपचारिक FIR या चार्जशीट सार्वजनिक नहीं की गई है। हालांकि, एनआईए की जांच में उसे मोस्ट वांटेड करार दिया गया है।

इससे पता चलता है कि लाडी के खिलाफ जो भी सबूत है वो काफी मजबूत हैं और बेहद संवेदनशील भी हैं। लाडी को पकड़ने के लिए NIA ने घोषणा के साथ-साथ सूचना देने के लिए व्हाट्सएप, ई-मेल और कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किए हैं।

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]