November 10, 2025 10:36 pm

[the_ad id="14531"]

मुख्यमंत्री साय ने अपनी विदेश यात्रा के अनुभव किए साझा, अलग-अलग कंपनियों के साथ किए 6 एमओयू

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपनी हाल की जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा का अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि विदेश दौरे से अलग-अलग कंपनियों से 6 MOU किया गया है. उन्होंने जापान में वर्ल्ड एक्सपो में छत्तीसगढ़ पवेलियन की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश को नई औद्योगिक नीति से लाभ मिल रहा है.नवा रायपुर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में ‘मन की बात’ प्रसारण को सुनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से चर्चा की.

“मन की बात” कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि इससे लोगों को प्रेरणा मिलती है. सभी को पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का इंतजार रहता है. करोड़ों लोगों से पीएम मोदी रू-ब-रू होते हैं. देश में हुए नवाचार की जानकारी को प्रधानमंत्री दुनिया के सामने लाने का काम करते हैं. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के गृह मंत्री अमित शाह को लेकर दिए अभद्र बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में असंसदीय भाषा की कोई जगह नहीं है.

मैं इसकी कड़ी भर्त्सना करता हूं. लोकतंत्र को यह स्वीकार नहीं है.इस दौरान उन्होंने बस्तर में आए बाढ़ को लेकर कहा कि विदेश दौरे से ही पूरे स्थिति की जानकारी ली थी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अधिकारियों को निर्देशित किया था. कई लोगों की जान गई, फसल बर्बाद हुई. प्रभावितों को मुआवजा देने कहा है. राहत कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी के कारण विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है. सभी देशों से संबंध अच्छा बनाकर रखना चाहते हैं. चीन के साथ भी संबंध अच्छा चाहते हैं. माहौल अच्छा होगा.

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]