छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आमानाका क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान फर्जी I.B अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से I.B अधिकारी का ID CARD पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमाक 286/25 धारा 319(2), 336(3), 340(2), BNS, 184 MV ACT के तहत केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आमानाका थाने की पुलिस के द्वारा चंदनडीह चौक नदंनवन जीई रोड के पास चेंकिग कार्यवाही के दौरान एक एक्टीवा सवार अपने वाहन को तेज गति एंव लापरवाही पुर्वक चला रहा था, जिसे रूकवाया गया। जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम विशाल कुमार पिता राजीव कुमार उम्र 29 साल साकिन श्रीनिवास रेजीडेंसी मकान नबंर 13/310नर्मदापुरम रोड डी मार्ट के पास भोपाल मप्र बताया। उसने अपना हालिया पता टैगोर नगर शेख सलीम के मकान में टिकरापारा अपने रिस्तेदारो के यहां पर रहना बताया। जिसके बाद पुलिस ने उसे चालानी कार्रवाई के लिए कहा।
इंटेलीजेंस ब्युरो का ID CARD निकला फर्जी
पुलिस के चालानी कार्रवाई से बचने के लिए आरोपी द्वारा अपने आप को इंटेलीजेंस ब्युरो (I.B) मे सहायक केन्द्रीय खुफिया अधिकारी बताते हुए एक ID CARD दिखाया। जिसमे भारत सरकार का मोना गृह मंत्रालय लिखा हुआ था। आरोपी के ID CARD पर शंका होने पर उसकी तस्दीक की गई। जो कि, फर्जी पाया गया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।





