
नियमों का पालन, बाउंड्रीवाल व पौधरोपण पर दिया गया विशेष ध्यान
शहडोल। जिले के ढोलर क्षेत्र में संचालित बाबू शुक्ला का क्रेसर एवं उससे जुड़ी खदान नियमों के तहत संचालित हो रही है। जानकारों की माने तो क्रेसर और खदान दोनों में निर्धारित मानकों का पालन किया जा रहा है। क्रेसर परिसर के चारों ओर मजबूत बाउंड्रीवाल बनाई गई है, जिससे सुरक्षा और सीमांकन सुनिश्चित होता है। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में पौधरोपण भी किया गया है। खदान क्षेत्र में भी कार्य व्यवस्थित ढंग से होता है। खनन कार्य में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जा रहा है और नियमों के अनुसार ही खनिज का उत्खनन किया जा रहा है। आसपास के क्षेत्र में अनावश्यक फैलाव या अव्यवस्था नहीं देखी गई। स्थानीय लोगों के अनुसार नियमों के पालन से क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो रही है। वहीं बाबू शुक्ला की ओर से बताया गया कि क्रेसर और खदान संचालन में नियमों एवं पर्यावरण संतुलन को प्राथमिकता दी जाती है और आगे भी पौधरोपण व सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर किया जाएगा। इससे स्पष्ट है कि ढोलर क्षेत्र में संचालित क्रेसर और खदान दोनों ही नियमों के तहत चल रहे हैं।





