November 11, 2025 2:45 am

[the_ad id="14531"]

महाकुंभ में फिर भड़की आग: सेक्टर-2 में अचानक जलने लगी गाड़ियां, धुआं-धुआं देखकर मची अफरा-तफरी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में फिर आग भड़क गई। शनिवार (25 जनवरी) को सुबह आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। मुख्य सड़क पर सेक्टर-2 के पास खड़ी दो गाड़ियों में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम पहुंची।

थोड़ी देर में आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना के बाद आसपास के ट्रैफिक को रोका गया। आग की चपेट में आने से अर्टिगा और वेन्यू कार जल गईं। शुक्र है कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

 

 

 

 

सब लोग सुरक्षित हैं
जानकारी के मुताबिक, मुख्य सड़क पर सेक्टर-2 के पास शनिवार सुबह दो गाड़ियों में अचानक आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन अधिकारी विशाल यादव ने बताया कि हमारे पास कॉल आई थी, एक गाड़ी में आग लग गई थी। इसके पास की खड़ी एक गाड़ी भी आधी जल गई है। आग पर काबू पा लिया गया है। सब लोग सुरक्षित हैं।

 

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]