November 11, 2025 3:19 pm

[the_ad id="14531"]

केजरीवाल के आरोपों पर PM मोदी का बयान, दिल्ली में नहीं टूटेगी एक भी झुग्गी, 8 मार्च तक महिलाओं के खाते में आएंगे 2500 रुपये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरके पुरम में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की की सरकार आने पर एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी।

आइए जानते हैं कि पीएम मोदी ने अपनी रैली के दौरान क्या-क्या बड़ी बाते कहीं।

दिल्ली में नहीं टूटेगी एक भी झुग्गी

प्रधानमंत्री ने अपनी रैली के दौरान स्पष्ट किया कि दिल्ली में न तो कोई झुग्गी टूटेगी और न ही दिल्ली में जनहित की कोई योजना को बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये मोदी की गारंटी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपदा वाले अफवाह फैला रहे हैं कि बीजेपी आएगी तो झुग्गी तोड़ देगी। लेकिन, ऐसा नहीं होगा। दिल्ली में एक भी झुग्गी को नहीं तोड़ा जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के नाम पर मेरे पूर्वांचल के भाइयों को दिल्ली से भगा देते हैं। बीजेपी की सरकार पूर्वांचल और बिहार वासियों को मदद देती रहेगी।

आठ मार्च तक दिल्ली की बहनों को पैसे पहुंचना हो जाएगा शुरू

पीएम मोदी ने कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी और 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। इसलिए 8 मार्च तक दिल्ली की बहनों के खातों में 2,500 रुपया पहुंचना शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, बहनों को सस्ता सिलेंडर भी मिलेगा और पाइप से गैस पहुंचाने का काम भी तेजी से किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली के बहनों के घर में बीजेपी सरकार नल से शुद्ध जल भी पहुंचाएगी और ये मोदी की गारंटी है।

मोदी ने आगे कहा कि माताएं-बहनें, मोदी का सुरक्षा कवच हैं। आज अगर मैं तीसरी बार देश की सेवा कर पा रहा हूं, तो इसमें बहुत बड़ी भूमिका देश की माताओं-बहनों-बेटियों की है। इसलिए मोदी की हर गारंटी के केंद्र में भी माताएं-बहनें-बेटियां ही रहती हैं।

भाजपा सरकार में 12 लाख कमाने वालों को नहीं भरना पड़ेगा टैक्स

पीएम मोदी ने कहा कि अगर नेहरू जी के जमाने में आप 12 लाख रुपये कमाते तो 12 लाख रुपये की आय पर आपकी एक चौथाई सैलरी सरकार वापस ले लेती। वहीं अगर आज इंदिरा जी का जमाना होता तो 12 लाख रुपये तक की आय पर आपके 10 लाख रुपये टैक्स में चले जाते। पीएम मोदी ने कहा कि 10 से 12 साल पहले तक, कांग्रेस की सरकार में अगर आप 12 लाख रुपये कमाते तो आपको 2 लाख 60 हजार रुपया टैक्स देना पड़ता था। भाजपा सरकार के कल के बजट के बाद साल में 12 लाख कमाने वालों को एक रुपया भी इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा।

खेलो इंडिया अभियान के लिए बजट में दिया 1 हजार करोड़ रुपया

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि दिल्ली के लोग कभी भूल नहीं सकते कि खेलों के नाम पर किस तरह से आपदा और कांग्रेस ने दिल्ली के लोगों को धोखा दिया है। कॉमनवेल्थ घोटाले के दाग इतने गहरे हैं कि कांग्रेस कभी उस घोटाले से मुक्त नहीं हो सकती। आपदा पार्टी ने दिल्ली में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के नाम पर जो खेल किया है, वो दिल्ली की जनता, दिल्ली के नौजवान भली भांति जानता है। इसलिए आज का युवा भाजपा पर भरोसा करता है और बीजेपी के साथ है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता है कि हमारे युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिले और आधुनिक सुविधाएं मिले। इसलिए बजट में खेल बजट को बढ़ाकर करीब 3,800 करोड़ रुपए कर दिया गया है। वहीं ‘खेलो इंडिया अभियान’ के लिए 1,000 करोड़ रुपया दिया गया है।

आप पर कसा तंज झाड़ू के तिनके बिखर रहे

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में वोटिंग से पहले झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं और आपदा के लीडर्स पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। ये जान चुके हैं कि ग्राउंड पर जनता आपदा से कितना नाराज है। दिल्ली के लोग आपदा से गुस्से में है। लोगों को गुस्से से आपदा घबराई हुई है और हर घंटे घोषणाएं की जा रही है।

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]