November 11, 2025 9:40 pm

[the_ad id="14531"]

बिहार में भीषण हादसा: 100 की स्पीड में दौड़ रही कार खड़े ट्रक में घुसी; महाकुंभ से लौट रहे पति-पत्नी, बेटा समेत 6 की मौत

बिहार के भोजपुर में भीषण हादसा हो गया। शुक्रवार (21 फरवरी) को ‘प्रयागराज महाकुंभ’ से लौट रहा ‘पटना का परिवार’ रास्ते में खत्म हो गया। नेशनल हाईवे पर 100 की स्पीड में दौड़ रही कार खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई।

हादसे में पति-पत्नी, बेटा समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए। एक पहिया 20 फीट दूर मिला। सूचना पर पुलिस पहुंची। कार में फंसे शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। दिल दहला देने वाला हादसा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ।

दो गाड़ियों में सवार होकर गए थे महाकुंभ
पटना के जक्कनपुर निवासी एक परिवार के 13 लोग दो गाड़ियों में सवार होकर बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ गए थे। स्कॉर्पियो में 7 और बलेनो कार से पति-पत्नी बेटा, भतीजी समेत 6 लोग सवार थे। संगम स्नान के बाद परिवार घर लौट रहा था। आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर दौड़ रही तेज रफ्तार बलेनो के ड्राइवर की अचानक आंख लग गई। झपकी लगते ही कार अनियंत्रित हुई और पटना से 40 किमी पहले खड़े ट्रक से में घुस गई।

हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में बैठे लोग गाड़ी के अंदर ही फंस गए। कार का एक पहिया 20 फीट दूर पड़ा मिला। दुल्हनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास हादसे में जक्कनपुर स्थित सुदामा कॉलोनी निवासी संजय कुमार (62), उनकी पत्नी करुणा देवी (58), बेटे लाल बाबू सिंह (25), भतीजी प्रियम कुमारी (20), कुम्हरार निवासी आनंद सिंह की बेटी आशा किरण (28), चंद्रभूषण प्रसाद की बेटी जूही रानी (25) की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]