November 11, 2025 7:47 pm

[the_ad id="14531"]

संगठन को मजबूत करें. रायबरेली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बोले राहुल गांधी, BJP पर बोला हमला

कॉग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय रायबरेली के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने युवा संवाद के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने और 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू करने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा कि अगर आप रोजगार चाहते हो तो छोटे व्यापारियों को मजबूत करना होगा. जीएसटी सिस्टम को बदलना होगा, जितनी जीएसटी आप देते हैं उतनी अडाणी देते हैं. मोदीजी अमेरिका में जाकर कहते है कि मेरा पर्सनल मैटर है.

उन्होंने कहा कि बैंक का दरवाजा आपके लिए खोलना होगा. जो आज बड़े-बड़े लोगों के लिए हो. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार फेल्यूर सरकार है, काम करना आता नहीं उल्टी सीधी बातें करते रहते हैं. दिल्ली की सरकार फेल सरकार है. इसको हटाइये और कांग्रेस की सरकार लाइए.

डरें नहीं, पूछे सवाल… कार्यकर्ताओं से बोले राहुल गांधी

 

 

उन्होंने कहा कि दो हिन्दुस्तान है-एक अडाणी, अंबानी और एक गरीबों की. आपने जो शादी देखी वो उनका नहीं आपका पैसा है. दो हिंदुस्तान नहीं चाहिए, आपको डरना नहीं चाहिए सवाल पूछना चाहिए. रोजगार कब पैदा होंगे, बेरोजगारी कब खत्म होगी.

इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकता की. राहुल गांधी से पार्टी कार्यकर्ताओं की मुलाकात उनके संसदीय आवास भुएमऊ में हुई. उन्हें विभिन्न मुद्दों, खासकर दलितों से संबंधित मुद्दों से अवगत कराया गया.

राहुल गांधी से मिले पार्टी के कार्यकर्ता

रायबरेली में कांग्रेस अनुसूचित जाति विंग के अध्यक्ष सुनील कुमार गौतम ने मुलाकात के बाद कहा कि समुदाय के 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से उनके भुएमऊ आवास पर मुलाकात की.

गौतम ने बताया कि उनलोगों ने अनुसूचित जाति समुदाय से संबंधित मुद्दों को लेकर बातचीत की. राहुल गांधी को राज्य में भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से हो रही कठिनाइयों से अवगत कराया. एक बड़ी चिंता यह है कि नगर निकायों में कार्यरत वाल्मीकि समुदाय के सफाई कर्मचारी अभी भी बिना सुरक्षात्मक गियर के काम करने को मजबूर हैं, जो सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन है.

उन्होंने कहा कि गांधी ने उन्हें प्रेरित किया और पार्टी संगठन को मजबूत करते हुए 2027 के चुनावों के लिए जोरदार तैयारी करने की आवश्यकता पर जोर दिया.

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]