November 11, 2025 1:32 pm

[the_ad id="14531"]

मणिपुर मामले में भाजपा सरकार जवाबदेही से बच रही: पायलट

जयपुर। कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा, अमेरिका ने आर्थिक अतिक्रमण कर रखा है, टैरिफ बढ़ा दिए गए हैं, करोड़ों लोगों के रोजगार पर खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में सरकार ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन से जुड़ा बिल रात 2 बजे पेश किया गया, जिससे साफ है कि सरकार जवाबदेही से बच रही है।
वह दौसा जिले के रलावता गांव पहुंचे, जहां उन्होंने स्वर्गीय राजेश पायलट की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा अनावरण के बाद बातचीत करते हुए सचिन पायलट ने केंद्र और राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए और नीतियों को विफल बताया। पायलट ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर कहा कि सरकार ऐसे समय में यह बिल ला रही है जब देश की अर्थव्यवस्था दबाव में है। राजस्थान में पेपर लीक घोटाले पर सचिन पायलट ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, सरकार बनने से पहले बड़े मगरमच्छ पकडऩे की बात की गई थी, लेकिन केवल चार-पांच छोटे लोगों को ही गिरफ्तार किया गया। बड़े आरोपियों को बचाया जा रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि सरकार इस मामले में कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है और युवाओं के साथ न्याय नहीं हो रहा है।

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]