November 11, 2025 8:54 am

[the_ad id="14531"]

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने ख़त्म किया आमरण अनशन, कहा- आंदोलन जारी रहेगा

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपनी भूख हड़ताल ख़त्म करने का ऐलान किया है. डल्लेवाल किसानों की मांग को लेकर पिछले साल नवंबर से ही अनशन पर थे.

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने रविवार को घोषणा की कि वह अपना अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह नए सिरे से किसान आंदोलन का नेतृत्व करना जारी रखेंगे.

यह घोषणा पंजाब के फतेहगढ़ साहिब ज़िले के सरहिंद में आयोजित ‘किसान महापंचायत’ के दौरान की गई. संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने विरोध प्रदर्शन को लेकर समर्थन जुटाने के लिए यह किसान महापंचायत बुलाई थी.

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने किसानों की सभा को संबोधित करते हुए कहा, “आप (किसानों) सभी ने मुझसे आमरण अनशन समाप्त करने को कहा है. इस आंदोलन में साथ देने के लिए मैं आपका आभारी हूं. मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं. मैं आपके आदेश को स्वीकार करता हूं.”

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]