November 11, 2025 2:49 am

[the_ad id="14531"]

ASI पर रिश्वत लेने का आरोप : ग्रामीणों ने घेरा पोड़ी पुलिस चौकी, जमकर किया हंगामा

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में देर रात पोड़ी चौकी को घेर कर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। जिसमे ग्रामीणों ने ASI दिनेश झारिया पर 2 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।

बड़ी संख्या में ग्रामीण पुलिस चौकी पहुंचे। आरोप यह है कि IPL सट्टे में 4 आरोपी पकड़े गए थे। जिन्हे छोड़ने के मामले में 4 लाख रुपए मांगे गए थे। पर 2 लाख रुपए में मामला सेट हुआ था। मामला पौड़ी चौकी का है।

2 लाख रुपए लेने के बाद भी भेजा जेल

दरअसल, 2 लाख रुपए लेने के बाद भी आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पैसे वापस लेने के लिए हंगामा हुआ। ग्रामीणों ने दिनेश झारिया से 2 लाख रुपए वापस लेने और कारवाई करने की मांग की है। मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने का बोडला SDOP (Sub-Divisional Police Officer) ने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया है।

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]