November 11, 2025 9:13 am

[the_ad id="14531"]

कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-मोदी जी देश से माफी मांगे

भारत ने मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को अपने देश लाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। राणा को अमेरिकी authorities ने हिरासत में लिया था और अब उसे भारत में लाने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए मांग की है कि उन्हें देश से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति में असफलताओं के कारण ही हमें कई वर्षों तक इस आरोपी का सामना करना पड़ा। कांग्रेस ने यह भी दावा किया है कि सरकार को सुरक्षा के मुद्दे पर अधिक गंभीरता से काम करना चाहिए और आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि 2008 में कांग्रेस पार्टी ने तहव्वुर राणा को क्रूर आतंकी के तौर पर चिन्हित किया था, तबसे मोदी सरकार के 11 साल बीत गए है और आज 10 अप्रैल 2025 में उसे भारत लाया जा रहा है. मुंबई आतंकी हमले के मास्टर माइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से शाम तक भारत लाया जाएगा. इस पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने मोदी सरकार को माफी मांगने के लिए कहा. आतंकी तहव्वुर राणा का 26/11 का ये क्रूर आतंकी, जिसने इस आतंकी हमले को प्लान किया था.

इसे कांग्रेस की सरकार ने चिन्हित किया था और इसे लाने की प्रक्रिया शुरू की थी. उन्होंने कहा कि 26/11 साल 2008 और आज
10 अप्रैल 2025 है. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि इसमें 11 साल मोदी जी आपके हैं और आपकी सरकार के हैं, जिस आतंकी को हमने चिन्हित कर लिया था, उसे लाने में आपको 11 साल लग गए. उन्होंने कहा कि आपको देश से माफी मांगनी चाहिए.

बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड बुझदिल
आतंकवाद के खिलाफ भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड बड़ा कमजोर और बुझदिल रहा है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो हमनें आतंकवाद के सामने इंदिरा गांधी और राहुल गांधी को कुर्बान किया है.

आपको बता दें,कि दिल्ली एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाने के कारणों में मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड के प्रत्यर्पण से जुड़ी चिंताएँ शामिल हैं। इस मामले को लेकर STWAT (स्पेशल टास्क फोर्स वर्टीकल एंटी-टेरेरिज्म) के कमांडर को तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक न हो सके। दिल्ली पुलिस ने भी अपनी चौकसी बढ़ा दी है और मीडिया को कोर्ट के अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है, जो इस मामले की संवेदनशीलता को दर्शाता है। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के मुख्यालय के सामने आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है और NIA के सामने मौजूद मेट्रो स्टेशन के गेट को भी बंद कर दिया गया है, जबकि जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन के अन्य गेट खुले हैं। तहव्वुर राणा का भारत में आने के बाद NIA द्वारा गिरफ्तारी की जाएगी, जिससे सुरक्षा के सारे इंतजाम पहले से सुनिश्चित किए जा सके। इस प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नागरिकों की सुरक्षा और सार्वजनिक स्थलों पर बैठी संभावित खतरों के प्रति सजगता को दर्शाती है।

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]