November 11, 2025 1:20 am

[the_ad id="14531"]

हिमाचल के उद्योग मंत्री का कंगना पर तंज, कहा- कलाकार और मनोरंजन का साधन है

भाजपा सांसद कंगना रनौत और हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच टकराव एक बार फिर सुर्खियों में है। कंगना ने हाल ही में अपने भारी भरकम बिजली बिल को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा था, जिस पर अब उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पलटवार किया है। बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत बिजली बिल को लेकर लगातार सरकार पर निशाना साध रही हैं.

हिमाचल में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पलटवार किया है और कंगना को मनोरंजन का साधन करार दिया है. उन्होंने कहा कि लोग उन्हें गंभीरता से नहीं लेते हैं. उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कंगना कलाकार हैं और राजनीतिक मंचों पर अभी भी कलाकार वाली भूमिका निभा रही हैं. वह एक राजनीतिक व्यक्तित्व नहीं है. उन्हें राजनीति सीखने की जरूरत है. अभी भो वो डायलॉग हो बोलती हैं. कंगना रनौत का बिजली बिल एक लाख रुपए आने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने 3 महीने से बिल नहीं चुकाया था. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार को भेड़िए की संज्ञा देकर वह केवल सनसनी फैलाना चाहती हैं. हर्षवर्धन ने कंगना को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें एक सांसद के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभानी चाहिए और क्षेत्र के विकास के लिए काम करना चाहिए.

कंगना के आरोप से गरमाई सियासत
बता दें कि कंगना रनौत के बयान के बाद राज्य की सियासत गरमा गई थी. कंगना रनौत ने सरकार पर बिजली बिल को लेकर हमला बोला था. उसे लेकर मंत्रियों ने भी कंगना पर पलटवार शुरू कर दिया है. उसके बाद कंगना के आरोप को लेकर हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड लिमिटेड ने भी सफाई दी थी. बोर्ड ने साफ कहा कि कंगना को बकाये बिल दिए गये हैं, जिनका भुगतान उन्होंने नहीं किया है.

कंगना के आरोप पर बिजली बोर्ड ने दी थी सफाई
आपको बता दें,कि भाजपा सांसद कंगना रनौत के बिजली बिल को लेकर लगाए गए आरोप के बाद हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड लिमिटेड ने सफाई दी थी. हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने कहा था कि कंगना रनौत का बिजली बिल का बकाया है. यह राशि केवल एक महीने का बिल नहीं है, बल्कि बकाया राशि को मिलाकर है. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत की ओर से नवंबर और दिसंबर के बिल का भुगतान जनवरी में किया गया था. उसके बाद जनवरी और फरवरी माह के बिल का भुगतान नहीं किया गया था.

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]