November 11, 2025 1:18 am

[the_ad id="14531"]

संजय राउत का सरकार पर तंज, बीजेपी राणा महोत्सव क्यों मना रही?

तहव्वुर राणा मामले पर संजय राउत ने कहा कि उसे भारत लाने के लिए 2009 से कानूनी कार्यवाही चल रही है. अब उसका श्रेय लूटा जा रहा है. संभव है बिहार चुनाव के दौरान उसे फांसी दे दी जाए. संजय राउत ने तंज कसा कि भाजपा चुनाव के लिए कुछ भी कर सकती है.

शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने 26-11 मुंबई अटैक के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को भारत लाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है लेकिन इसी के साथ कुलभूषण जाधव को लेकर उन्होंने भारत सरकार पर तंज भी कसा है. संजय राउत ने कहा कि तहव्वुर राणा को अमेरिका से लाया जाना सराहनीय है. लेकिन इसी के साथ उन्होंने सवाल भी पूछा कि राणा को मुकदमा चलाने और फांसी पर चढ़ाने के लिए लाया गया है या एक पार्टी को इसका श्रेय लेने के लिए भेजा गया है? संजय राउत ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि वे लोग राणा महोत्सव क्यों मना रहे हैं? उन्होंने कहा कि तहव्वुर राणा को कानूनी प्रक्रिया के जरिए लाया गया है जैसे कि पहले अबू सलेम को पुर्तगाल से लाया गया था. यह केवल भारत सरकार नहीं बल्कि हमारी एनआईए और विदेश मंत्रालय की सफलता है. इसका किसी पार्टी से कोई संबंध नहीं है.

राणा और हेडली पर2009 मेंदर्ज हुई FIR
संजय राउत ने कहा कि भारत सरकार 2009 से ही तहव्वुर राणा को लाने की कोशिश कर रही है. यह नहीं भूलना चाहिए कि तब केंद्र में यूपीए सरकार थी न कि मोदी सरकार. साल 2009 में एनआईए ने राणा और हेडली दोनों के खिलाफ पहली एफआईआर दर्ज की थी. उस समय एनआईएच की टीम शिकागो गई थी और दोनों से पूछताछ भी की थी. संजय राउत ने कहा कि साल 2012 में तत्कालीन विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, तत्कालीन विदेश सचिव अमेरिका गए थे. उन्होंने हिलेरी क्लिंटन जो अमेरिकी सरकार में तब विदेश मंत्री थीं, उनसे राणा को भारत भेजने के बारे में चर्चा की थी. यह एक कानूनी प्रक्रिया है, जिसका पालन होने से समय लगता है.

कुलभूषण जाधव को क्यों नहीं ला पाए?
संजय राउत ने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है. पुलवामा का श्रेय ले लें लेकिन एक सच ये है कि कुलभूषण जाधव को रिहा नहीं कर पाए हैं, जोकि पाकिस्तानी जेल में बंद हैं. संजय राउत ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि वे घर में घुसकर मारेंगे, लेकिन वे लोग ही कुलभूषण जाधव, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को लेकर नहीं आ सके हैं. संजय राउत ने मांग की है कि देश में वित्तीय घोटालों के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को भी भारत लाया जाए. हमें राणा जैसे किसी व्यक्ति को भारत लाकर यह नहीं दिखाना चाहिए कि यह एक बड़ी जीत है. उसे भारत लाने का श्रेय तत्कालीन सरकार कोजाता है. राउत ने कहा कि यह प्रक्रिया उसी समय शुरू हो गई थी.

महाराष्ट्र सरकार पर भी राउत का हमला
संजय राउत ने इसी के साथ राज्य में कानून और व्यवस्था का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में आज कानून नाम की कोई
चीज नहीं है. देवेंद्र फडणवीस को यह नहीं पता कि वह गृह मंत्री हैं. नागपुर, मुंबई और राज्य में हर दिन महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं.

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]