November 11, 2025 6:59 am

[the_ad id="14531"]

Waqf Bill पर NDA में टूट का सिलसिला जारी, धड़ाधड़ गिर रहे विकेट

दोस्तों वक्फ बिल को भले ही राष्ट्रपति से मंजूरी मिल गई है…. लेकिन सियासी तौर पर देखा जाए तो बीजेपी की हालत पतली होती जा रही है…. इसकी वजह है सहयोगी दलों में टूट….. बीजेपी के सहयोगी दलों में धड़ाधड़ एक के बाद एक विकेट गिर रहें हैं….. बता दें वक्फ बिल को लेकर उत्तर प्रदेश में ओम प्रकाश राजभर, जयंत चौधरी बिहार में नीतीश कुमार और चिराग पासवान की पार्टी में भगदड़ मच गई है…. बीजेपी के सहयोगी पार्टियों के मुस्लिम नेताओं की इस्तीफे की झड़ी लग गई है…. बता दें कि सभी मुस्लिम नेता अपनी पार्टी प्रमुखों पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगा रहें है…. और मुसलमानों के साथ धोखा देने का भी आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ रहे है…. आपको बता दें कि मोदी ने मुसलमान वोटरों को साधने के लिए और अपने खेमें में मिलाने के लिए सौगात-ए-मोदी का तोहफा दिया….. एक तरफ जहां सौगात-ए-मोदी से मुसलमानों को साधने की कोशिश की गई…. वहीं दूसरी तरफ वक्फ बिल पास कराकर मुस्लिम समुदाय के साथ बड़ा खेल कर दिया है….

वक्फ बिल को लेकर मुसलमानों का कहना है कि मोदी सरकार मुसलमानों से उनकी जनीन लेना चाहती है…. जो सरासर गलत है…. वक्फ की जमीन अल्ला की जमीन होती है….. जिसपर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं होता है…. वो मुसलमानों के द्वारा अल्लाह के नाम पर दान की गई जमीन होती है….. जिसको वक्फ कानून लाकर मोदी सरकार छीनना चाहती है….. जिसको लेकर मुसलमानों ने आंदोलन छेड़ दिया है…. और पूरे देश में आंदोलन जारी है…. वहीं अब आंदोलन को देखते हुए क्या सरकार वक्फ बिल को वापस लेती है…. यह सबसे बड़ा सवाल है…… आपको बता दें कि वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में तमाम याचिकाएं दाखिल की गई है….. जिसपर 14 अप्रैल को सुनवाई होनी है…. इसके अलावा तमाम मुस्लिम संगठनों ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है…… और बड़े आंदोलन का ऐलान कर दिया है…. वहीं अब सभी की नजरें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हुई हैं…. कि वक्फ बिल पर सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला सुनाता है….

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दावा करते हैं…… और सौ में अस्सी की बात करते है…. लेकिन यह सबसे बड़ा सवाल है कि सौ में अस्सी कौन से लोग है…. जो बीजेपी को सपोर्ट करते हैं….. बता दें कि इस बार बीजेपी को पता चल जाएगा कि सौ में अस्सी सपोर्टर्स किसको वोट करते है…. क्योंकि वक्फ बिल पास होते ही बीजेपी के सभी सहयोगी दलों में भगदड़ मची हुई है….. और आने वाले समय में बिहार में चुनाव है…. वहीं बिहार चुनाव से साफ हो जाएगा की बीजेपी की क्या साख बची है….. मोदी की छबि पहले से और खराब हो चुकी है….. देश की जनता की नाराजगी बीजेपी सरकार से इस कदर बढ़ गई है….. कि जनता ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है….. उधर विपक्ष मोदी और योगी को बेनकाब करने का एक भी मौका नहीं गवां रहा है….. और बीजेपी सरकार की नाकामियों को लगातार उजागर कर रहा हैं…..

आपको बता दें कि वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को लेकर एनडीए में दरार उभरकर सामने आई है…… यह बिल जिसे सरकार वक्फ संपत्तियों में पारदर्शिता……. और दुरुपयोग रोकने के लिए जरूरी बता रही है…… वहीं अब गठबंधन के भीतर ही विवाद का केंद्र बन गया है……. जानकारी के मुताबिक एनडीए के कुछ प्रमुख सहयोगी दलों……. खासकर जनता दल (यूनाइटेड) और तेलुगु देशम पार्टी ने बिल के कुछ प्रावधानों पर खुली नाराजगी जाहिर की है…… आपको बता दें कि इन दलों का मानना है कि बिल धार्मिक स्वतंत्रता में हस्तक्षेप करता है…… और मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत कर सकता है…… वहीं जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इस मुद्दे पर खामोशी भी बड़ा सवाल उठा रही है…… पार्टी के कुछ सांसदों ने निजी तौर पर बिल के खिलाफ वोटिंग की बात कही……… जिससे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ीं….. टीडीपी ने भी बिल को जल्दबाजी में पास करने की प्रक्रिया पर सवाल उठाए…….

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]