November 11, 2025 4:34 am

[the_ad id="14531"]

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर पीएम के हस्तक्षेप से मचा बवाल

  • वाराणसी गैंपरेप मामले में पीएम मोदी ने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट और जिला प्रशासन को किया था तलब
  • कांग्रेस ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना
  • सीएम का काम पीएम को करना पड़ रहा है : अजय राय
  • योगी जी मुंह के बड़े नेता हैं, फर्जी एनकाउंटर करवाते हैं

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचने के बाद वहां के अधिकारियों को बुलाकर जिले की कानून व्यवस्था पर फिड बैक लेने की खबरों के आने के बाद यूपी की सियासत में भूचाल आ गया है। विपक्ष ने इन तस्वीरों के आधार पर राज्य की योगी सरकार को घेर लिया है। इसी के साथ कांग्रेस ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिया है।
दरअसल एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पीएम मोदी ने जनपद के चर्चित गैंगरेप मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट और जिला प्रशासन से जानकारी ली। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला है। उनका कहना है कि यूपी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरफ फेल है और इसीलिए वाराणसी के इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी को हस्तक्षेप करना पड़ा।

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]