November 11, 2025 6:59 am

[the_ad id="14531"]

ट्रैक्टर शोरूम में भीषण आग : कई ट्रैक्टर हुए जलकर खाक, करोड़ों के नुकसान की आशंका

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव स्थित ट्रैक्टर शोरूम में शनिवार की रात अचानक भीषण आग लग गई। इस दौरान शोरूम में खड़े कई ट्रैक्टर आग की चपेट में आ गए और जलकर खाक हो गए। वहीं आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं घटना से शोरूम पूरी तरह जलकर खाक हो गया साथ ही करोड़ों के नुकसान की भी आशंका  है। पूरी घटना रायपुर नाका के पास की है।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की में जुट गई थी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि शोरूम को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं इस दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी थी। फिलहाल घटना में किसी भी व्यक्ति की हताहत होने की खबर नहीं मिली है। लेकिन इस घटना में करोड़ों की संपत्ति के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]