November 11, 2025 9:21 am

[the_ad id="14531"]

पहलगाम आतंकी हमले के बाद अलर्ट मोड पर सेना, 100 से ज्यादा आतंक समर्थक गिरफ्तार

 पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। इस हमले के बाद पब्लिक सेफ्टी एक्ट यानी PSA के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने 100 से अधिक आतंकवाद के समर्थकों और ओवर ग्राउंड वर्करों यानी OGWs को गिरफ्तार किया है।

हमले के बाद शुरू हुई सख्त कार्रवाई

खुफिया सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले के तुरंत बाद ही यह व्यापक अभियान शुरू किया गया। पिछले दो दिनों में केवल कश्मीर रीजन में ही 100 से अधिक संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी लोग आतंकियों को सहयोग देने, शरण देने या सूचना साझा करने के आरोपों में पकड़े गए है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों और जांच एजेंसियों ने आतंकवाद के खिलाफ एक सख्त मोर्चा खोल दिया है। पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत बड़ी संख्या में ओवर ग्राउंड वर्करों और आतंक समर्थकों पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, एनआईए (NIA) ने भी अपनी जांच तेज कर दी है।

PSA के तहत सख्त कार्रवाई
खुफिया सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पिछले दो दिनों में कश्मीर के विभिन्न जिलों में 100 से अधिक संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनमें कुपवाड़ा, हंदवाड़ा और पुलवामा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में बड़ी तादाद में गिरफ्तारियाँ की गई हैं:

NIA ने तेज की कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत ऐसे ही संदिग्धों के घर एक्शन लिया जाएगा. एनआईए सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई में तेजी तब आई है जब ओवर ग्राउंड वर्कों से पूछताछ के आधार पर जांच एजेंसी को अहम सबूत मिले हैं. पहलगाम में हुए हमले की एनआईए जांच कर रही है. इसी के बाद अब एनआईए पहले गिरफ्तार किए गए ओवर ग्राउड वर्कर्स से पूछताछ कर रही है. पहलगाम जांच से जुड़ी एनआईए टीम ने 2023 के ढांगरी हमले के ओवर ग्राउड वर्कर्स से पूछताछ की, डांगरी में एक विशेष समुदाय के 7 नागरिकों की हत्या कर दी गई थी.

NIA ने हमले को लेकर की पूछताछ
निसार अहमद उर्फ ​​हाजी और मुश्ताक हुसैन, दोनों भट्टा दुर्रियन, मेंढर के निवासी हैं और फिलहाल वो गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत जम्मू शहर के बाहरी इलाके में उच्च सुरक्षा वाली कोट भलवाल जेल में बंद हैं, उनसे पहलगाम आतंकी हमले की जांच कर रही एनआईए ने पूछताछ की. आतंकवादियों ने 1 जनवरी, 2023 को राजौरी जिले के ढांगरी में हमला कर सात नागरिकों की हत्या कर दी थी और 20 अप्रैल, 2023 को भट्टा दुर्रियन में हमला किया था, जिसमें पांच सैनिक शहीद हो गए थे. पहलगाम में भयानक हमला पहलगाम में 22 अप्रैल को हमला हुआ था. टूरिस्ट जिस समय वादियों में घूम रहे थे, छुट्टियां एन्जॉय कर रहे थे उसी समय यह हमला हुआ. आतंकवादियों ने निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया. इस अटैक में 26 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, कई घायल भी हुए. इसी के बाद भारत ने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर सख्ती अपनाई है.

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]