November 10, 2025 9:16 pm

[the_ad id="14531"]

तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य की सफल शुरुआत

बीजापुर जिले में वनों पर आधारित आजीविका से जुड़े हजारों परिवारों के लिए तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य की इस वर्ष भी सफल शुरुआत हो चुकी है। जहां हर वर्ष यह कार्य मई के प्रथम सप्ताह में शुरू होता था, वहीं इस बार मौसम की प्रतिकूलता, आंधी, तूफान और वर्षा के कारण थोड़ी देरी हुई।

अब एक बार फिर संग्राहकों में नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिल रहा है। जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित बीजापुर द्वारा वर्ष 2025 के लिए निर्धारित 1,21,600 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

CG News: सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का भी लाभ प्राप्त

8 मई को बीजापुर में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य वन संरक्षक एवं पदेन मुख्य महाप्रबंधक आर.सी. दुग्गा और कार्यकारी संचालक माणिवासगन एस. ने जिला बीजापुर के प्रबंधकों, फड़ अभिरक्षकों, जोनल अधिकारियों और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को विस्तृत दिशा-निर्देश और योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि तेंदूपत्ता संग्रहण केवल एक आर्थिक गतिविधि नहीं है, बल्कि इससे ग्रामीण और वनवासी परिवारों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का भी लाभ प्राप्त होता है।

छात्रवृत्ति योजना

इनके माध्यम से संग्राहक परिवारों को बीमा सुरक्षा, शिक्षा सहायता और आर्थिक संबल मिलता है, जिससे उनका समग्र विकास सुनिश्चित होता है। 

संग्राहकों से अपील

मुख्य निर्देशों के पालन में तेजी दिखाते हुए 9 मई से बरदेला समिति के संग्राहकों ने तेंदूपत्ता तुड़ाई का कार्य प्रारंभ कर दिया है। यह दर्शाता है कि ग्रामीण अब सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक हो चुके हैं और अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कार्य कर रहे हैं। जिला प्रशासन और वन विभाग की सक्रिय भूमिका के चलते इस वर्ष भी न केवल लक्ष्य की प्राप्ति की पूरी संभावना है, बल्कि इससे हजारों संग्राहक परिवारों को आर्थिक मजबूती और सामाजिक संरक्षण भी प्राप्त होगा।

अपने मेहनत का पूरा लाभ प्राप्त

CG News: वन विभाग द्वारा सभी संग्राहकों से अपील की गई है कि वे अधिकाधिक पत्तों का संग्रहण करें और उन्हें निर्धारित फड़ों में समय पर जमा करें, ताकि वे अपने मेहनत का पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। यह पहल न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करेगी, बल्कि वन आधारित सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम साबित होगी।

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]