November 11, 2025 1:20 am

[the_ad id="14531"]

राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- देश को सच्चाई जानने का हक है

 राहुल गांधी ने कहा कि हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था. ये कोई भी चूक नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया. इसके लिए कौन जिम्मेदार है? उन्होंने सवाल पूछा कि इस मुखबिरी की वजह से हमारे कितने विमान गिरे हैं.

पाकिस्तान को हमले की जानकारी देने पर राहुल गांधी ने एक बार फिर सवाल उठाया हैै. राहुल गांधी ने कहा कि विदेश मंत्री जयशंकर की चुप्पी सिर्फ़ बयानबाजी नहीं है. यह निंदनीय है. इसलिए मैं फिर से पूछूंगा कि हमने कितने भारतीय विमान खो दिए क्योंकि पाकिस्तान को पता था? यह कोई चूक नहीं थी. यह एक अपराध था और देश को सच्चाई जानने का हक है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें विदेश मंत्री कह रहे हैं कि ऑपरेशन की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित किया गया था कि भारत केवल आतंकवादी ढांचे को निशाना बना रहा है, न कि पाकिस्तानी सेना को.

सिंदूर का सौदा होता रहा, पीएम मोदी चुप रहे
पवन खेड़ा ने कहा कि विदेश मंत्री ने कहा हमने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी पाकिस्तान को दे दी थी. राहुल गांधी ने आज भी सवाल पूछा है कुछ दिन पहले भी पूछा था. ट्रंप ने व्यापार की धमकी देकर युद्ध रुकवाया. ये बहुत गंभीर बात है. सिंदूर का सौदा होता रहा और पीएम मोदी चुप रहे. न अमेरिका पर मुंह खुलता है चीन पर, क्या रहस्य आपका है उनके पास?

पवन खेड़ा ने कहा कि विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को क्यों बताया? इसको कूटनीति कहते है? ये मुखबिरी है ये गद्दारी है ये अपराध है. आपने बोला हमने पाकिस्तान को बता दिया. उन्होंने कहा कि क्या इसी मुखबिरी से मसूद अजहर और हाफिज सईद भाग गए? आपने इनको क्यों बचाया? मसूद अजहर को दूसरी बार अपने बचाया, कंधार में पहले बचाया. बयान के बाद आतंकी ठिकानों को खाली किया नहीं किया? कितने आतंकी भाग गए?

कितने एजेंट मार दिए गए?
पवन खेड़ा ने कहा कि इनका इतिहास है मोरार जी देसाई ने कोहाट के परमाणु संयंत्र की जानकारी पाकिस्तान को दे दी. हमारी रॉ का सारा इन्फ्रास्ट्रक्चर खत्म कर दिया पाक ने, कितने एजेंट मार दिए? उन्होंने कहा कि ये लोग पहले भी ये पाप करते रहे हैं. जयशंकर ने भी यही कहा कि सिंदूर से सौदा और देश से ग़द्दारी मंजूर नहीं है. हम सवाल पूछेंगे.

विदेश मंत्रालय ने शनिवार को उन बयानों को पूरी तरह से गलत बताया जिनमें दावा किया गया था कि विदेश मंत्री जयशंकर ने माना था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले पाकिस्तान को सचेत किया था. मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि विदेश मंत्री ने कहा था कि हमने पाकिस्तान को शुरुआत में ही चेतावनी दे दी थी, जो स्पष्ट रूप से ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने के बाद का शुरुआती चरण है. इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. तथ्यों को पूरी तरह से गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]