November 11, 2025 2:32 am

[the_ad id="14531"]

जासूसी के आरोप में एक और गिरफ्तार, यूपी ATS ने मोहम्मद तुफैल को दबोचा

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक को गिरफ्तार किया है. यूपी एटीएस की टीम ने वाराणसी से मोहम्मद तुफैल पुत्र मकसूद आलम को पकड़ा. वह भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां पाकिस्तान के साथ साझा कर रहा था.

यूपी एटीएस ने मोहम्मद तुफैल को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उसके पास से एक मोबाईल और सिम कार्ड बरामद किया. खुफिया जानकारी के आधार पर एटीएस फील्ड यूनिट वाराणसी ने पुष्टि की कि तुफैल पाकिस्तान के कई लोगों के संपर्क में था. वह पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाह रिजवी के वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करता था. साथ ही वह ‘गजवा-ए-हिंद’, बाबरी मस्जिद का बदला और भारत में शरीयत लागू करने का आह्वान करने वाले संदेश भी शेयर करता था.

भारत की आतंरिक सुरक्षा से जुड़ी जानकारी शेयर करता था मोहम्मद तुफैल

एटीएस ने बताया, मोहम्मद तुफैल व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़कर पाकिस्तान द्वारा प्रयोजित राष्ट्रविरोधी संगठन बनाकर भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को छति पहुंचाने की नीयत से कार्य करता था. इसके अलावा भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तान के नंबरों पर साझा करता था.

तुफैल ने राजघाट, नमोघाट और ज्ञानवापी सहित कई स्थानों की जानकारी पाकिस्तान को दी

तुफैल पर आरोप है कि उसने भारत के कई पर्यटक स्थल, राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, निजामुद्दीन औलिया की तस्वीर और उससे जुड़ी जानकारी पाकिस्तानी नंबरों पर शेयर की थी. तुफैल ने पाकिस्तान की ओर से संचालित ग्रुप का लिंक वाराणसी के अन्य कई लोगों को भी भेजा था. तुफैल करीब 600 से अधिक पाकिस्तानी नंबरों से संपर्क में था.

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]