November 11, 2025 11:15 am

[the_ad id="14531"]

खंडवा गैंगरेप: बेटों के पास मां का इलाज कराने के भी नहीं थे पैसे, 4 हजार उधार लेकर शव ले आए… बर्बरता के भी हुए खुलासे

खंडवा गैंगरेप मामले में महिला के साथ बर्बरता की गई और उनकी मौत हो गई. आरोपियों ने पीड़िता के पास रखे पैसे छीन लिए और उन्हें शराब पिलाई. पीड़िता के शव को अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों को निजी वाहन किराए पर लेना पड़ा, क्योंकि उन्हें एंबुलेंस तक नहीं मिली…

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में हुए गैंगरेप मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. मानवता को शर्मसार कर देने वाला यह मामला अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाना है. आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो गई है. अब प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की बात भी कर रहे हैं. लेकिन अब जो जानकारी सामने निकल कर आ रही है वह और भी हैरान और परेशान कर देने वाली है.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला की जब मौत हुई तो उसके बाद उसे घर से अस्पताल लाने तक के लिए उन्हें दूसरों से मदद लेनी पड़ी. ना तो उसे सरकारी एम्बुलेंस मिली और ना ही पुलिस ने उनके लिए किसी वाहन की व्यवस्था की. वहीं पीड़िता के बेटे का आरोप है कि मां के पास रखे पैसे भी वहशी दरिंदों ने छीन लिए थे. यानी दरिंदगी के बाद भी पीड़िता और उसके परिवार को आर्थिक मजबूरियों का दंश झेलना पड़ा. भले ही अब उन्हें आर्थिक सहायता मिल रही हो लेकिन जब उन्हें सच में पैसे और मदद की जरूरत थी तब कोई आगे नहीं आए. ऐसे में यही कहा जा सकता है कि हमारी सवेंदनाए कितनी शून्य हो गई है.

पैसे छीने, शराब पिलाई… 

खंडवा गैंग रेप मामले में पीड़ित परिवार का दर्द भी अब सामने आया है. गैंगरेप पीड़िता के पुत्र ने आरोप लगाया कि दोनों ही आरोपियों ने उसकी मां के साथ बर्बरता करने से पहले उसके पास रखे पैसे छीन लिए थे. उसके बाद उन्होंने पीड़िता को शराब पिलाई और घिनौना काम किया. जिससे शरीर के अंग भी बाहर आ गए थे.

इस बात का पता उन्हें तब चला जब वह अपनी मां को घायल अवस्था में उठाकर लाए थे. तब पीड़िता ने अपने बेटे को दोनों आरोपियों के नाम और करतूत बताया था कि उसके पास रखे पैसे भी आरोपियों ने छीन लिए हैं. पीड़िता की बहू ने जब पीड़िता के शरीर से खून निकलता देखा तब उसने कपड़े को खोलकर जांच की तब पता चला कि पीड़िता के प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा है और शरीर का कोई अंग बाहर है. यह पूरी दास्तान पीड़िता के बेटे ने मीडिया के सामने सुनाई है.

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]