November 11, 2025 9:11 am

[the_ad id="14531"]

भोपाल में महिलाएं संभालेंगी प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश के दौरे को लेकर तैयारी तेज हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी आगामी 31 मई को राजधानी भोपाल पहुंचेंगे. भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं, जिसकी कमान महिलाओं को दी गई है. इस कार्यक्रम में करीब ढाई लाख महिलाएं मौजूद रहेंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 31 मई के मध्य प्रदेश दौर की जानकारी देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाले महिला सशक्तिकरण समागम की सारी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी बहनों के हाथ में होगी और कार्यकर्ता पीछे रहेंगे.

गौरतलब है आगामी 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी भोपाल के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री भोपाल के जंबूरी मैदान में ‘सिंदूर’ थीम पर आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में शिरकत करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी गई है.  संभावना है कि कार्यक्रम में ढाई लाख से ज्यादा महिलाएं जुट सकती हैं.

लोकमाता अहिल्याबाई की जयंती पर आयोजित सम्मेलन में इकट्ठा होंगी 2.5 लाख महिलाएं

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मंगलवार को एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को लोकमाता अहिल्याबाई की जयंती पर होने वाले महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में भाग लेने भोपाल आ रहे हैं. यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा, जिसमें करीब 2.5 लाख बहनें भाग लेंगी.

31 मई की सुबह साढ़े 10 बजे प्रधानमंत्री मोदी महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में पहुंच जाएंगे

प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि सम्मेलन की समूची व्यवस्थाओं का नेतृत्व बहनें ही करेंगी और कार्यकर्ता बंधु उनके पीछे रहेंगे. सभी बहनों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाएगी, उनका अलग-अलग काम होगा. प्रधानमंत्री मोदी सुबह साढ़े 10 बजे सम्मेलन में पहुंच जाएंगे, इसलिए सभी बहनों को इस सम्मेलन के लिए व्यवस्थाएं सुबह से ही संभालनी होंगी.

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत, सम्मान सहित कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं नारी शक्ति ही संभालेगी

उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकियों द्वारा हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने पर प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को सबक सिखाया है. महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में भाग लेने भोपाल आ रहे यशस्वी प्रधानमंत्री के स्वागत, सम्मान सहित कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं नारी शक्ति ही संभालेगी.

भोपाल में आयोजित सिंदूर थीम पर महिला सशक्तिकरण महिलाओं को समर्पित है, इसलिए सभी बहनें आज से ही इस सम्मेलन की तैयारी में जुट जाएं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति में भोपाल में आयोजि महिला सशक्तिकरण सम्मेलन एक नया इतिहास बनाएगा.

देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर 2.5 लाख महिलाओं को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में सीएम डा. मोहन यादव ने कहा कि 31 मई को देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर प्रधानमंत्री दो लाख से अधिक महिलाओं को संबोधित करेंगे. उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकारें देवी अहिल्याबाई द्वारा स्थापित विरासत को संजोने के कार्यों को आगे बढ़ा रही हैं.

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]