November 10, 2025 11:03 pm

[the_ad id="14531"]

अंबिकापुर के नगर निगम कार्यालय में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी का माहौल

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक बड़ी खबर है. यहां नगर निगम के कार्यालय में भीषण आग लग गई है. इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल है.आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

अचानक आग लगने से अफरा-तफरी

अंबिकापुर में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां के नगर निगम कार्यालय में भीषण आग लग गई. धुआं उठते देख कर्मचारियों के होश उड़ गए. सभी तुरंत बाहर निकलने लगे और अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की वजह से पूरा कार्यालय धुएं से भर गया. इधर कर्मचारियों ने तुरंत ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड के टीम को दी. मौके पर पहुंची टीम पहुंच गई और आग पर काबू पाया गया. इसके बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.

सही कारणों का लगाया जा रहा पता

निगम के दफ्तर में लोक निर्माण विभाग में आगजनी की घटना हुई है. कर्मचारियों ने यहां रखे दस्तावेजों और फाइलों को भी समय रहते निकाल लिया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यहां आग लगी है. हालांकि स्पष्ट कारणों का पता लगाया जा रहा है.  दरअसल इन दिनों आगजनी की घटनाएं बढ़ रही हैं. हालही में रायपुर के मेकाहरा हॉस्पिटल में आग लगी थी. हालांकि इस घटना में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था.

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]