November 11, 2025 6:42 am

[the_ad id="14531"]

दिन भर की सभी बड़ी खबरें

1 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की डबल इंजन सरकार पर हमला बोला है। इसी बीच एक्स पर पोस्ट शेयर कर राजद ने डबल इंजन की सरकार से 20 वर्षों का हिसाब मांगा है. पोस्ट में लिखा गया, “बिहार को डबल इंजन की खटारा सरकार से क्या मिला?” राजद ने खटारा कार में पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर शेयर करते हुए एनडीए सरकार पर तंज कसा. पोस्ट में लिखा गया, “बिहार अब ठगा नहीं जाएगा. जनता पूछेगी सवाल, देना पड़ेगा जवाब.”

2 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाक के सीजफायर को लेकर एक बार फिर दावा किया है। जिसे लेकर भारत में सियासी बवाल मच गया है। इसपर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी को घेरते हुए कहा कि पीएम मोदी को यह बता देना चाहिए कि ट्रंप जो बार-बार दावा कर रहे कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम उन्होंने की करवाया, तो क्या उनका दावा सही है. पीएम इस बात को लेकर चुप्पी क्यों साध लेते हैं?

3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं, जहां वे 18वीं सदी की प्रसिद्ध महारानी लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती मना रहे हैं। वहीं जम्बूरी मैदान में ‘लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी आज जिस तरह शासन व्यवस्था चला रहे हैं ऐसा लगता है कि देवी अहिल्याबाई के मार्ग पर ही पूरा शासन चल रहा है।

4 गुजरात में होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज हैं। इसी बीच आप मुखिया अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा को बड़ा चैलेंज दे दिया है। अरविंद केजरीवाल ने BJP को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि अगर गोपाल इटालिया को तोड़ सको, तो वे राजनीति छोड़ देंगे. दरअसल आज केजरीवाल समेत आप के बड़े नेताओं ने रोड शो किया इस दौरान इस रोड शो के जरिए आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के गढ़ गुजरात के विसावदर में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. विसावदर से गोपाल इटालिया को अपना उम्मीदवार घोषित किया है और अब पूरी ताकत झोंक दी है.

5 आरएलडी नेता मलूक नागर ने पीएम मोदी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने युद्ध बंद करने की भीख मांगी थी, इसलिए उसे छोड़ा गया। नागर ने कहा कि पीएम की चेतावनी साफ है—अबकी बार पाकिस्तान ने हरकत की, तो अंदर घुसकर जवाब दिया जाएगा, POK वापस लिया जाएगा और आतंकी ठिकानों को पूरी तरह खत्म किया जाएगा।

6 असम में अवैध बांग्लादेशियों पर एक्शन लिया जा रहा है. हिमंत बिस्व सरमा की सरकार ने उन लोगों की पहचान और वापसी की प्रक्रिया तेज कर दी है, जिन्हें विदेशी न्यायाधिकरणों ने अवैध विदेशी घोषित किया है. असम सरकार इन लोगों को भारत-बांग्लादेश के बीच नो-मेन्स लैंड में वापस डंप कर रही है. अब तक ऐसे 49 लोगों को डंप किया जा चुका है.

7 कांग्रेस नेता शशि थरूर और सलमान खुर्शीद के बायन का भाजपा समर्थन कर रही है। इसी कड़ी में कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता डीवाई सदानंद गौड़ा ने कांग्रेस नेता शशि थरूर और सलमान खुर्शीद के बयान पर उनका समर्थन किया है। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को सही ठहराया था। उनके इस बयान के बाद बीजेपी नेता डीवाई सदानंद गौड़ा ने कहा है कि वह सही कह रहे हैं। उन्होंने कहा, सलमान खुर्शीद ने जो कहा वो आज के कश्मीर की हकीकत है। उन्होंने सही तरीके से इसे बताया है।”

8 दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन और राजीव गांधी कैंसर संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘वॉक फॉर लाइफ – क्विट टोबैको’ कार्यक्रम का नेतृत्व किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करना और तंबाकू छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना है।

9 उत्तराखंड राज्य आपदा प्राधिकरण की ओर से आज देहरादून में कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में सीएम धामी भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रशासन के सभी लोग मानसून से पहले की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं… हम आपदाओं को रोक नहीं सकते हैं लेकिन उनके प्रभाव को कम कर सकते हैं। इसी दृष्टि से आज कार्यशाला का आयोजन हुआ है। इसमें सभी पहलुओं पर दिन भर चर्चा होगी। निष्कर्ष पर कार्रवाई जी जाएगी।

10 हिमाचल प्रदेश के अर्की विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें सोलन में 2 जून को होने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में कार्यकर्ताओं की अधिकतम भागीदारी पर जोर दिया गया। निर्णय लिया गया कि अर्की से लगभग 500 कार्यकर्ता इस तिरंगा यात्रा में हिस्सा लेंगे जिसकी अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा करेंगे। यात्रा दोपहर 2 बजे शुरू होगी।

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]