November 11, 2025 11:00 am

[the_ad id="14531"]

Fly Ola की ‘उड़ान’ सेवा की पीएम मोदी ने की शुरुआत, सबसे पहले इन 7 महिलाओं ने की आसमान की सैर

सतना एयरपोर्ट से हवाई सेवा भोपाल, इंदौर और सिंगरौली के लिए उपलब्ध रहेगी. यह सेवा प्रत्येक सप्ताह 6 दिन प्रदान की जाएगी. कंपनी की ओर से उड़ान का समय भी निर्धारित कर दिया गया है. तय शेड्यूल के मुताबिक बुधवार को वीक ऑफ रहेगा यानी इस दिन यहां से कोई विमान उड़ान नहीं भरेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PN Narendra Modi) ने वर्चुअल माध्यम से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ( Airport Authority of India) के सतना एयरपोर्ट (Satna Airport) की शनिवार को औपचारिक शुरुआत की. भोपाल (Bhopal) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने सतना और दतिया की हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाई.

इसके साथ ही सतना एयरपोर्ट से बोर्डिंग पास प्राप्त करने वाली सात महिलाओं ने उड़ान भरी. नारी सशक्तिकरण का संदेश देते हुए जनजातीय वर्ग की सात महिलाओं को बोर्डिंग पास प्रदान किए गए. इसके बाद जेट सेवा एविएशन की पायलट मोहिंदर कौर ने सभी महिलाओं को ‘फ्लाईओला’ कंपनी के प्लेन में बैठाया. जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी ने हरी झंडी दिखाई, वैसे ही सात महिलाओं ने पायलट के साथ टेक ऑफ किया. सतना शहर की सीमा में चक्कर लगाने के बाद विमान हवाई पट्टी में लैंड किया.

महिलाओं ने जताई खुशी

बोर्डिंग पास मिलने के बाद सबसे पहले उड़ान भरने वाली सात महिलाओं ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि भारत सरकार की ओर से जिस प्रकार से हम सबको महत्व दिया गया है. वह काफी सराहनीय है. यह नारी सशक्तिकरण का एक अहम संदेश है. हम लोग इससे बेहद खुश हैं.

सप्ताह में 6 दिन मिलेगी हवाई सेवा

सतना से भोपाल का किराया ₹3500 और  इंदौर का किराया 5400 रुपये तय किया गया है. ‘फ्लाईओला’ कंपनी के सीईओ आरएस सहगल ने बताया कि अब कंपनी की उड़ान नियमित होगी.

सतना एयरपोर्ट से हवाई सेवा भोपाल, इंदौर और सिंगरौली के लिए उपलब्ध रहेगी. यह सेवा प्रत्येक सप्ताह 6 दिन प्रदान की जाएगी. कंपनी की ओर से उड़ान का समय भी निर्धारित कर दिया गया है. तय शेड्यूल के मुताबिक बुधवार को वीक ऑफ रहेगा यानी इस दिन यहां से कोई विमान उड़ान नहीं भरेगी.

सतना हवाई अड्डा.

हवाई मानचित्र पर जुड़ा सतना का नाम

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से निर्मित सतना हवाई अड्डे का शनिवार को उद्घाटित हो गया. इसके साथ ही सतना जिले का नाम हवाई सेवा से जुड़े जिलों में रेखांकित हो गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

उद्योगपतियों में उत्साह

सतना से सप्ताह में छह दिन हवाई सेवा चालू होने से उद्योग जगत से जुड़े लोगों में खासा उत्साह है. उद्योगपति पवनजीत अहलूवालिया ने कहा कि यह सुविधा उपलब्ध होने से सभी को आसानी होगी. अब वक्त जाया किए बिना आसानी से यात्रा हो सकेगी.

जाने क्या है फ्लाई ओला

आपको बता दें कि “फ्लाई ओला” एक भारतीय विमानन कंपनी है, जो निजी जेट और हेलिकॉप्टर चार्टर सेवा प्रदान करती है. यह कंपनी, जेट सर्व एविएशन की एक इकाई है.

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]