November 11, 2025 11:13 am

[the_ad id="14531"]

जब हाथी और घोड़े में हुई लड़ाई, डर के मारे आगे-आगे भागता दिखा हाथी

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक घटना ने सभी को चौंका दिया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. दरअसल, यह घटना हाथी और घोड़े (Elephant Horse Fight) से जुड़ी है, जहां हाथी और घोड़े की ही भिड़ंत हो गई और हाथी ही बचकर भाग निकला. हाथी आगे-आगे दौड़ा तो पीछे-पीछे घोड़ा दौड़ता दिखा. इस दौरान मौके पर भगदड़ सी मच गई. गनीमत रही कि आसपास के लोग सुरक्षित रहे.

यह घटना रविवार (1 जून) की है. रतलाम के सैलाना रोड स्थित पलसोड़ा फंटे में एक विशालकाय हाथी अपने महावत के साथ सड़क से गुजर रहा था और अचानक बेकाबू हो गया. आसपास के घरों व दुकानों को नुकसान पहुंचाने लगा. इस दौरान हाथी ने एक घोड़े के मालिक की संपत्ति को भी क्षति पहुंचाई.

फिर नाराज हो गया घोड़ा

इससे नाराज होकर घोड़े ने हाथी (Horse Attack Elephant) पर हमला कर दिया. घोड़ा हाथी को काटता और दौड़ाता नजर आया, जिससे हाथी को अपने महावत के साथ भागना पड़ा. घोड़ा हाथी के पीछे-पीछे दौड़ता रहा और यह दृश्य राहगीरों के लिए हैरान करने वाला था.

घोड़े ने दौड़ाया हाथी

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Horse Elephant Video Viral) हो रहा है, जिसमें घोड़ा हाथी को दौड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में कुछ साधु भी बीच-बचाव करते नजर आते हैं. गनीमत रही इससे किसी किसी को क्षति नहीं पहुंची. मौके पर कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]