November 11, 2025 12:43 am

[the_ad id="14531"]

अयोध्या में 22 साल के युवक की बेरहमी से हत्या, शव के किए छह टुकड़े, चाचा समेत चार पर आरोप

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर में 22 वर्षीय बीए अंतिम वर्ष के छात्र दिनेश वर्मा की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने इतनी हैवानियत दिखाई कि युवक के शव के छह टुकड़े कर दिए। मंगलवार सुबह जब घरवालों ने खून से लथपथ टुकड़े देखे, तो चीख-पुकार मच गई।
दिनेश सोमवार रात को घर के बाहर बने छप्पर के नीचे सोया हुआ था। मंगलवार सुबह जब वह दिखाई नहीं दिया, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। कुछ ही दूरी पर शव के टुकड़े देखे गए, जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किए।
मृतक के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए अपने सगे चाचा सहित चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का दावा है कि जमीन को लेकर लंबे समय से परिवार में विवाद चल रहा था, जो अब खून-खराबे में तब्दील हो गया। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारी का कहना है कि रिपोर्ट और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर मौजूद सबूत इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि हत्या बेहद सुनियोजित तरीके से की गई।

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]