November 10, 2025 9:16 pm

[the_ad id="14531"]

ईद से पहले भोपाल में सुल्तान-ताज समेत 50+ बकरे चोरी, पुलिस परेशान

बकरीद (Bakrid 2025) के पहले भोपाल (Bhopal) में बकरा चोरी के अजीबोगरीब मामले निकलकर सामने आ रहे हैं. किसी का सुल्तान गया है, तो किसी का ताज, कोई मेहबूब के चोरी जाने से दुखी है. ये कहानी भोपाल के अलग-अलग स्थान से चोरी हो रहे बकरों की है. शहर में अभी तक 55 से ज्यादा बकरे चोरी की घटनाएं निकल कर सामने आई हैं. इनमें से 45 से ज्यादा लोगों थाने में शिकायती आवेदन भी दिए हैं.  ईद के त्यौहार के पहले भोपाल में बकरा चोरी की हो रही बड़ी संख्या में वारदात बकरी ईद मनाने वालों को चिंता में डाल दिया है. अभी तक अभी तक 5 से 7 लाख तक (अनुमानित कीमत) के बकरे शहर के कई थाना क्षेत्रों से चोरी हुए हैं, जिनमें एक का दुक्का लोगों को ही इनके सुराग हाथ लगे हैं, बाकी में लोग खुद अपने स्तर पर तलाश कर रहे हैं. कई स्थानों ओर बकरा चोरी के पहले घटनाएं सीसीटीवी में कैद हुई हैं तो कुछ लोग बकरे की तलाश में सोशल मीडिया कैंपेन चला रहे हैं ताकि बकरे को तलाशा जा सके.

पुलिस परेशान, नहीं ले रही आवेदन

बकरा चोरी के बढ़ते मामलों को लेकर हर दूसरे दिन आने वाले आवेदन पुलिस के लिए भी परेशानी बने हुए हैं. गंभीर अपराध की जांच में व्यस्त रहने वाली पुलिस के अधिकारियों को समझ नहीं आ रहा कि बकरा चोरी के मामलों की क्या ही जांच करें? लिहाजा कहीं आवेदन को लेकर रस्म अदायगी कर दी जा रही हैं तो कहीं समझाबुझा कर पीड़ितों को रवाना कर दिया जा रहा.

Eid al-Adha 2025: बकरे पर रखा इनाम

Eid al-Adha 2025: बकरे पर रखा इनाम

बकरों पर मालिकों ने रखा इनाम

बकरा चोरी होने के बाद कुछ लोग अपने बकरे के फोटो सोशल मीडिया पर भी डाल रहे हैं ओर उनके ऊपर हजारों रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है. इरफान हुसैन का ऊंची नस्ल का बकरा घर के बाहर से चोरी हो गया वारदात निजामुदीन कालोनी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई उन्होंने बकरे की सूचना देने वाले पर 20 हजार का इनाम देने की घोषणा कर दी, वहीं तारिक खान ने एक माह पूर्व बकरा खरीदा था, चोर बकरा चुरा कर ले गए. इस मामले में शाहजहानाबाद थाने में तारिक के पिता ने आवेदन दिया लेकिन थाना प्रभारी ने आवेदन लेने से इंकार कर दिया और बकरा तलाशने की बात कही उधर बकरा नहीं मिलने से परेशान तारिक ने अपने बकरे की सूचना देने वाले को 5 हजार का इनाम देने की बात कही सोशल मीडिया पर बकरे के फोटो पोस्ट किए.

Eid al-Adha 2025: बकरा चोरी का फुटेज

Eid al-Adha 2025: बकरा चोरी का फुटेज

शहर के किन इलाकों से चोरी हुए बकरे?

राजधानी भोपाल के मुस्लिम बहुल इलाकों से सबसे ज्यादा बकर चोरी के मामले निकलकर सामने आ रहे हैं. भोपाल के ऐशबाग, शाहजहानाबाद कोहेफिजा, ईदगाह हिल्स, तलैया,जहांगीराबाद, अरेरा हिल्स, अयोध्या नगर थाना क्षेत्रों में बकरा चोरी के सबसे ज्यादा मामले सामने आएं हैं. पुलिस के आला अधिकारियों की माने तो बकरा चोरी को लेकर संभवत कोई गिरोह सक्रिय हो सकता है, लेकिन ऐसे मामले में बहुत ज्यादा करवाई का वक्त लगता है लिहाजा अपने सूचना तंत्र से हिसाब से पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. ऐसे मामलों ओर पुलिस अधिकारी भी पक्ष देने को तैयार नहीं हैं.

sourse-MP NEWS . bbc live

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]