November 10, 2025 7:15 pm

[the_ad id="14531"]

गौ बलि पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की आपत्ति, बोले- “धार्मिक परंपरा के नाम पर गाय की बलि उचित नहीं”

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बकरीद के संदर्भ में दावा किया है कि कुछ मुस्लिम, हिंदुओं को चिढ़ाने के लिए गाय की बलि देते हैं. उन्होंने कहा कि इस परंपरा का परिणाम गंभीर होगा. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कुर्बानी पर गंभीर सवाल उठाए. उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी में उन्होंने कहा कि हिंदुओं को चिढ़ाने के लिए कुछ मुसलमानों द्वारा गौ माता की बलि दी जाती है.

उन्होंने कहा कि अपने मजहब की परंपरा निभाने के लिए गौ माता की बलि देना ठीक नहीं है. शंकराचार्य ने पुलिस प्रशासन से इस संदर्भ में अपील की है कि किसी भी जगह पर गाय की बलि नहीं दी जानी चाहिए. शंकराचार्य ने कहा कि सार्वजनिक तौर पर कुर्बानी होती है तो भाईचारे की परंपरा को ठेस पहुंचेगा. कुर्बानी देने वाली जैसी परंपरा का परिणाम गंभीर होगा.

वरुणा और अस्सी के बीच नहीं होनी चाहिए कटाई – बालकादेवाचार्य
इसके अलावा वाराणसी के पातालपुरी मठ पर दर्जनों की संख्या में धर्माचार्य और प्रबुद्धजनों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सबसे पहले श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इसके बाद जगद्गुरु बालकादेवाचार्य ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा की – वाराणसी प्राचीन शहर और एक पवित्र नगरी है. यहां से अनेक नदियों का प्रवाह होता है लेकिन अगर यहां पर त्यौहार के नाम पर पशुओं की कुर्बानी दी जाएगी और उनका रक्त नदियों में बहेगा तो यह सीधे-सीधे धार्मिक आस्था व पर्यावरण को चोट पहुंचाने वाली बात होगी. इसलिए विशेष तौर पर किसी भी त्यौहार के दौरान सार्वजनिक रूप से पशुओं की कटाई नहीं होनी चाहिए, इसका हम विरोध करते हैं.

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]