November 11, 2025 2:45 am

[the_ad id="14531"]

मध्य प्रदेश में आज का मौसम (गुरुवार, 5 जून) को कैसा रहेगा।

मध्य प्रदेश में आज का मौसम (गुरुवार, 5 जून) को कैसा रहेगा। सूबे में पिछले एक माह से कहीं पानी गिर रहा है तो कहीं आंधी चल रही है। आंधी-बारिश से तापमान में गिरावट आई है। रायसेन, भोपाल, सतना सहित 12 जिलों में 4.4 डिग्री तक दिन का पारा लुढ़का है। मौसम विभाग ने गुरुवार को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड सहित 25 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 4 दिन यानी 8 जून तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।

आज इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार (5 जून) को खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, छतरपुर, अशोकनगर, विदिशा, सागर, कटनी, सिवनी, पांढुर्णा, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, उमरिया, डिंडौरी, मंडला, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया में आंधी- बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जानिए जून में कैसा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की एक्टिविटी से मध्यप्रदेश में 5 जून तक आंधी-बारिश का अलर्ट है। कई शहरों में दिन-रात के पारे में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। मॉनसून 10 जून तक मध्यप्रदेश में प्रवेश कर सकता है। शुक्रवार (6 जून) को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, आगर-मालवा सहित 38 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है।

पचमढ़ी में सबसे कम 29.6 डिग्री तापमान
रायसेन, भोपाल, बैतूल, सतना सहित 12 जिलों में दिन का पारा लुढ़का है। रायसेन में सबसे ज्यादा 4.4 डिग्री पारा गिरा है। खंडवा 2.4, खरगोन 1, नरसिंहपुर 2.2, सतना 1 और सिवनी में तापमान 1 डिग्री गिरा है। बुधवार को नौगांव में पारा 40 डिग्री तक पहुंचा। भोपाल 33, इंदौर 32.3, ग्वालियर 36.4, उज्जैन 35.4 और जबलपुर में 36.7 डिग्री सेल्सियस पारा रहा। पचमढ़ी में सबसे कम 29.6 डिग्री तापमान रहा।

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]