November 11, 2025 3:19 am

[the_ad id="14531"]

‘आम जनता में भय और असुरक्षा…’, नेता प्रतिपक्ष महंत ने गृहमंत्री से की ये अपील

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर लगातार साय सरकार पर हमलावर है. अब नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुकी है. इसे लेकर उन्होंने गृहमंत्री से भी अपील की है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि रायपुर में बच्चियों के साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है. उनके कपड़े फाड़े गए और उंगलियां तक काट दी गईं. इसी तरह कोरबा, रायपुर, मनेद्रगढ़ और चिरमिरी में भी अव्यवस्था फैली हुई है, जिससे आम जनता में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है. महंत ने कहा कि जो भी हो रहा है, वह बेहद चिंताजनक है. माननीय गृहमंत्री से मेरा निवेदन है कि इस पर तत्काल संज्ञान लें और आवश्यक कदम उठाएं.

‘सरकार गलत नीतियों को अपना रही है’

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार गलत नीतियों को अपना रही है, जिसके विरोध में कांग्रेस सड़कों से लेकर विधानसभा तक प्रदर्शन कर रही है. नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता सक्रिय है और जनता की आवाज को जोरदार ढंग से उठा रहा है. उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस, विधानसभा में और बाहर, हर मंच पर जनता की सुरक्षा और अधिकारों के लिए संघर्षरत रहेगी.

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]