November 11, 2025 2:44 am

[the_ad id="14531"]

यूट्यूबर मनीष कश्यप का बड़ा बयान, कहा- मैं अब भाजपा का सक्रिय सदस्य नहीं हूं

बिहार के मशहूर यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. एक वीडियो जारी करते हुए मनीष कश्यप ने कहा कि वो बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी छोड़ने के बाद वो किसी पार्टी में शामिल होंगे या फिर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे, इस पर मनीष कश्यप ने खुलकर बात की. मनीष कश्यप ने कहा कि बीजेपी में शामिल होना उनकी गलती थी. उन्होंने इसके लिए लोगों से माफी भी मांगी है. वही उन्होंने इशारों इशारों में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की बात भी कही.

रविवार को फेसबुक लाइव आकर मनीष कश्यप अपने इस्तीफे का ऐलान किया. मनीष ने कहा, “मैं अब भाजपा का सक्रिय सदस्य नहीं हूं. भाजपा में रहकर खुद को नहीं बचा पाया तो लोगों की मदद कैसे करूंगा?” हालांकि पीएम मोदी के बारे में उन्होंने कहा कि वे हमेशा एक सफल प्रधानमंत्री रहेंगे. पार्टी में न रहने के बाद भी वे बेवजह उनके खिलाफ नहीं बोलेंगे.”

वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी रहने का मतलब है अपनी आंखों के सामने अपने ही लोगों के साथ हो रहे भ्रष्टाचार पर पर्दा डालना. मुझे मजबूर होकर ये फैसला लेना पड़ा. मनीष कश्यप ने कहा कि मुझे लगा था कि इन लोगों के साथ रहकर मैं और मजबूती से लोगों की मदद कर पाऊंगा, लेकिन मैं खुद की मदद नहीं कर सका. उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आवाज उठाएंगे. जब मैं पार्टी में था, तब भी मैं इन मुद्दों पर अपनी आवाज उठाता रहा. अब मुझे लगा कि मैं पार्टी में रहकर इन मुद्दों पर अपनी आवाज नहीं उठा सकता.

उन्होंने ये भी कहा कि मेरे इस फैसले से कुछ लोग खुश होंगे, तो कुछ लोग दुखी भी होंगे. उन्होंने लोगों से उनकी राय भी मांगी कि उन्हें कहां से चुनाव लड़ना चाहिए, किस पार्टी से चुनाव लड़ना चाहिए या फिर अकेले ही चुनाव लड़ना चाहिए. मनीष ने कहा कि वो अपने इलाके में गए थे. बहुत सारे क्षेत्रों का दौरा किया. वहां लोगों से मुलाकात की. अब वो इस निर्णय पर पहुंचे हैं कि उन्हें बिहार के लिए लड़ना है. पलायन रोकने के लिए लड़ना है.

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]