November 11, 2025 2:49 am

[the_ad id="14531"]

भारत भूषण आशु का बड़ा बयान, कहा- आप के नेता और कार्यकर्ता नाराज

पंजाब में लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह पंजाब के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ ‘दूसरे दर्जे के नागरिकों’ जैसा व्यवहार कर रहे हैं. चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए आशु ने कहा, “मेरी लड़ाई केजरीवाल के खिलाफ है और यह पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत की प्रतिष्ठा की पुनः स्थापना के लिए है. उन्होंने दावा किया कि यह सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि पंजाब के लोगों और बाहरी लोगों के बीच की लड़ाई है. आशु ने केजरीवाल को ‘बाहरी’ बताते हुए आरोप लगाया कि उनकी नजर राज्यसभा की सीट पर है, जो उन्हें पंजाब से चाहिए.

कांग्रेस नेता ने कहा कि आप में कांग्रेस से गए कई नेताओं ने स्वयं उन्हें बताया कि भले ही वे सरकार या पार्टी में किसी बड़े पद पर हों, लेकिन उनके साथ ‘दूसरे दर्जे के नागरिक’ जैसा व्यवहार किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी में सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि खुद पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी इस बात से नाराज हैं कि पूरा नियंत्रण दिल्ली स्थित नेताओं को सौंप दिया गया है.

आशु ने कहा, “पंजाबी स्वाभिमानी लोग हैं. वे कभी भी अपनी गरिमा और सम्मान का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. लोगों का मुझे मिल रहा समर्थन इसी बात का प्रमाण है कि आप ने पंजाब के साथ कब्जे वाले क्षेत्र जैसा व्यवहार किया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि कुछ दिन पहले ही पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री के लिए एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति दिल्ली से की गई थी. गौरतलब है कि लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव 19 जून को और मतगणना 23 जून को होगी. यह सीट आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद रिक्त हुई है.

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]