November 10, 2025 11:04 pm

[the_ad id="14531"]

राजा रघुवंशी हत्याकांड: पत्नी सोनम मास्टरमाइंड! फिर बहन सृष्टि क्यों आईं लोगों के निशाने पर?

  • राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच के बीच उनकी बहन के अकाउंट से पोस्ट की गई वेडिंग रील्स ने विवाद को जन्म दे दिया है. जबकि इंफ्लुएंसर सृष्टि रघुवंशी न्याय की मांग कर रही है. नेटिजन्स का आरोप है कि वह फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इस त्रासदी का इस्तेमाल कर रही हैं.

मेघालय के शिलांग हनीमून पर गए इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में अब तक राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच, सोशल मीडिया पर राजा रघुवंशी की शादी से जुड़े वीडियो और रील्स धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं.

बता दें कि ये रील्स और वीडियो कहीं और से नहीं, बल्कि राजा रघुवंशी की अपनी बहन सृष्टि रघुवंशी के सोशल मीडिया अकाउंट @shrasti_raghuwansh से शेयर किए जा रहे हैं. सृष्टि एक मशहूर वीडियो क्रिएटर हैं, जिन्हें इंस्टाग्राम पर 4 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं.

भाई की मौत पर भी रील्स, लोग भड़के!

अपने भाई राजा की हत्या की खबर के बावजूद सोशल मीडिया पर लगातार रील्स पोस्ट करने पर सृष्टि को खूब आलोचना हो रही है. नेटिजन्स उन्हें संवेदनहीन बता रहे हैं. लोगों का आरोप है कि पह अपने भाई की मौत को भी अपने फायदे के लिए भुना रही हैं. एक यूजर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, बीवी ने पति को मार डाला, इधर बहन रील शेयर कर पैसे बना रही है. दूसरे यूजर ने पूछा, क्या सोशल मीडिया भाई का मातम मनाने के लिए है.

राजा की बहन शेयर कर रही रील्स

सोनम मुख्य आरोपी, प्रेम-प्रसंग का शक

2 जून को मेघालय पुलिस ने कंफर्म किया कि राजा की हत्या हो गई है, और उसका शव एक खाई में मिला है. राजा की पत्नी सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से अरेस्ट किया गया. सोनम ने दावा किया कि किडनैपरों ने उन्हें गाजीपुर में लाकर छोड़ दिया, लेकिन पुलिस सोनम को इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी मानकर चल रही है. पुलिस का कहना है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा के मर्डर की साजिश रची थी.

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]