November 10, 2025 11:03 pm

[the_ad id="14531"]

खजुराहो एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, विमान की खेत में हुई इमरजेंसी लैंडिंग; पायलट और ट्रेनी सुरक्षित

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में खजुराहो एयरपोर्ट (Khajuraho Airport) पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. एयरपोर्ट के रनवे पर एक ट्रेनी एयर क्राफ्ट (Trainee Air Craft) की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई. विमान में एक पायलट और एक ट्रेनर सवार थे.

एयरपोर्ट अथॉरिटी खजुराहो के संतोष सिंह ने बताया कि फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान एयरक्राफट में पीछे के टायर नहीं खुले. इसकी वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. खेत में एयरक्राफ्ट को उतरता देख  सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ मेडिकल की टीम मौके पर पहुंच गई. एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ ने पायलट के साथ ट्रेनी को बचाया बचाया. हालांकि, दोनों पायलट को कोई चोट नहीं आई.

विमान का संतुलन बिगड़ा

अधिकारियों ने बताया कि उड़ान के दौरान ही विमान का संतुलन (Plane Lost Balance) बिगड़ गया था. इसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग का निर्णय लिया गया. लैंडिंग के समय विमान के पीछे का पहिया जाम हो गया. फिर विमान रनवे से नीचे उतर गया. विमान रनवे से उतरकर खेत में पहुंच गया था. इस दौरान विमान का दाहिना पंख पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी फ्लाइंग एकेडमी को दी गई है. मौके पर एयरपोर्ट अथॉरिटी और सीआईएसएफ (CISF Jawan) के जवान पहुंच गए हैं.

खजुराहो एयरपोर्ट के एयर एथोटी संतोष सिंह ने बताया कि खजुराहो में फ्लाइंग क्लब के द्वारा बच्चों को उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है. लैंडिंग करते समय प्लेन रजिस्ट्रेशन नंबर बै VT-VPI के पीछे के व्हील में दिक्कत हो गई, जिस कारण वह नहीं खुला.

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]