November 10, 2025 7:15 pm

[the_ad id="14531"]

पटना में पोस्टर वार: आरजेडी का नीतीश सरकार पर हमला, पूछा – बिहार में का बा?

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को एक बार फिर पोस्टर पॉलिटिक्स देखने को मिली।

इस बार पोस्टरों के जरिए राज्य सरकार पर सीधा हमला बोला गया है। और एक बार फिर नीतीश सरकार से सवाल पूछा गया है कि ‘बिहार में का बा’. पटना की सड़कों पर जो पोस्टर लगाएं गए हैं, उसमें लिखा है, ‘बिहार में का बा, अपराधियों का राज बा, फिल्मी अंदाज में अस्पताल में गोलियों की बौछार बा’ लिखा गया है.

इस पोस्टर में गुरुवार को पारस अस्पताल में अपराधियों के जरिए की गई घटना की तस्वीर लगाई गई है. दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के जरिए मटन भोज दिए जाने की तस्वीर लगाई गई है और लिखा गया है, “सावन में सत्ता पक्ष का मटन भोज का बाहर बा.” ये पोस्टर आरजेडी नेता सनत कुशवाहा की ओर से लगाया गया है, जो कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से आते हैं.

बता दें कि बिहार के चुनावी साल में एनडीए जरिए जंगलराज पर किए जा रहे हमले का जवाब आरजेडी ने पोस्टर से दिया है. पिछले साल सावन में मछली और मटन पर हुई सियासत के लिए भी यह पोस्टर लगाया गया है, जिसमें ललन सिंह खुद मटन परोसते नजर आ रहे हैं.

लखीसराय में जेडीयू के एक कार्यक्रम में था मटन भोज

बीते दिनों ही लखीसराय में जेडीयू के एक कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ मंत्री ललन सिंह ने लोगों से भोज में मटन के इंतजाम की बात कही थी. इतना ही नहीं वो अपने कार्यकर्ताओं को मटन खिलाते हुए भी नजर आए. इसके बाद से ही ये वीडियो वायरल हो गया और जेडीयू को फजीहत झेलनी पड़ी. विपक्ष ने इस पर जमकर हमला बोला और इसकी कड़ी निंदा की. अब पोस्टर के जरिए भी जेडीयू पर निशाना साधा गया.

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]