November 11, 2025 11:24 am

[the_ad id="14531"]

भूकंप के झटकों से कांपी मंडी, 3.4 तीव्रता से डोली धरती

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार सुबह 9:18 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई। इसका केंद्र सुंदरनगर के जयदेवी क्षेत्र में धरती से 5 किलोमीटर नीचे स्थित था। भूकंप के झटकों से घबराकर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अब तक किसी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
भूकंप के बाद स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम सतर्क हो गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह हल्का भूकंप था, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में भूकंप की संभावना बनी रहती है, ऐसे में सतर्क रहना जरूरी है।

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रविवार सुबह 9:18 बजे आए भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल बन गया और वे अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई। इसका केंद्र मंडी
जिले के सुंदरनगर उपमंडल के जयदेवी क्षेत्र में धरती से 5 किलोमीटर नीचे रहा। गौरतलब है कि इससे पहले 23 फरवरी को भी मंडी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। लगातार आ रहे झटकों से लोग सहमे हुए हैं। फिलहाल, इस भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से शांत एवं सतर्क रहने की अपील की गई है।

जनवरी में भी आया था भूकंप
इससे पहले इसी साल 7 जनवरी को 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. मंडी, चंबा, कांगड़ा, लाहौल और कुल्लू भूकंप के मामले में अति संवेदनशील क्षेत्रों में शामिल है. हिमाचल प्रदेश भारत में सिस्मिक जोन IV और V  में आता है, जो ज्यादा भूकंपीय जोखिम वाले क्षेत्र हैं. इसका कारण इसकी भौगोलिक स्थिति और भू-वैज्ञानिक संरचना है.

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]