November 11, 2025 6:42 am

[the_ad id="14531"]

पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाने की कौन रच रहा साजिश? मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद किस दिशा में जा रही दीदी की राजनीति?

पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद जिला इन दिनों हिंसा की आग में झुलस रहा है. यहां नए वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं 15 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस ने इस हिंसा के मामले में 150 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. इस हिंसा के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चरम पर है. टीएमसी विधायकों के बयान, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक और बीजेपी नेताओं के सोशल मीडिया पर तीखे हमले इस सवाल को जन्म दे रहे हैं कि क्या पश्चिम बंगाल को अस्थिर करने की कोई साजिश रची जा रही है?

बंगाल को बांग्लादेश बनाने की कौन रच रहा साजिश? कैसे भड़की मुर्शिदाबाद हिंसा?

मुर्शिदाबाद के जंगीपुर, सुती और शमशेरगंज जैसे इलाकों में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया, वाहनों में आग लगाई और राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. पुलिस के अनुसार, हिंसा की शुरुआत एक अफवाह से हुई, जिसमें दावा किया गया कि पुलिस कार्रवाई में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. इसके बाद भीड़ ने उग्र रुख अख्तियार कर लिया. हालात को नियंत्रित करने के लिए बीएसएफ की 8 कंपनियों को तैनात किया गया है. वहीं कलकत्ता हाई कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. कोर्ट ने साफ कहा कि वह ‘आंखें मूंदकर नहीं बैठ सकता’ और शांति बहाली उसका प्राथमिक लक्ष्य है.

TMC विधायकों के बयान ने विवाद को हवा दी
इस बीच, टीएमसी विधायकों के बयान ने विवाद को और हवा दी. जंगीपुर के टीएमसी विधायक ने दावा किया कि वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन अचानक से हिंसक हो उठे और इसमें कोई सियासी साजिश नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार हर धर्म की संपत्तियों की रक्षा करती है. यह केंद्र का कानून है, जिसका जवाब केंद्र को देना चाहिए.’ हालांकि, उनके इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए इसे ‘हिंसा को जायज ठहराने की कोशिश’ करार दिया. बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी हिंसा को प्रायोजित कर रही है ताकि मुस्लिम वोट बैंक को अपने पक्ष में रख सके.

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]