November 11, 2025 12:19 am

[the_ad id="14531"]

कश्मीर से छत्तीसगढ़ को धमकी : कलेक्ट्रेट कार्यालय उड़ाने की चेतावनी, खाली कराया गया दफ्तर, बम स्क्वाड ने शुरू की तलाशी

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को RDX से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसमें दोपहर ढाई बजे तक समय दिया गया है। मेल कश्मीर से आया है जिसमें तमिलनाडु से सम्बंधित उल्लेख भी है। वहीं धमकी मिलने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।

undefined

कार्यालय को कराया गया खाली 

कलेक्टर कार्यालय को RDX से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से कार्यालय को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है। साथ ही बम  स्क्वायड मौके पर पहुंचकर दफ्तर के कोने- कोने की जांच कर रही है।

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]