November 11, 2025 4:27 am

[the_ad id="14531"]

Nitish Kumar : बिहार में कुछ होने जा रहा बड़ा? अचानक नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे BJP के कई नेता

बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल देखने को मिली जब बुधवार दोपहर को भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के लिए उनके आवास पहुंचे। मुलाकात करने वालों में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, और संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया शामिल थे। इस मुलाकात को राजनीतिक गलियारों में काफी अहम माना जा रहा है, हालांकि फिलहाल बैठक का आधिकारिक एजेंडा सामने नहीं आया है।

बिहार की राजनीति में बुधवार को हलचल तेज हो गई जब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई बड़े नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के लिए उनके आवास पहुंचे। बताया जा रहा है कि इससे पहले सभी नेताओं की बैठक बीजेपी दफ्तर में हुई, जिसके बाद वे संयुक्त रूप से सीएम आवास पहुंचे। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, और संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया शामिल थे। इन नेताओं के बाद बीजेपी कोटे के मंत्री मंगल पांडेय और पूर्व मंत्री प्रेम कुमार भी सीएम आवास पहुंचे और नीतीश कुमार से मुलाकात की।

बैठक में पीएम मोदी के दौरे की भी चर्चा

उधर दूसरी ओर जैसे ही बीजेपी के नेता सीएम आवास पहुंचे तो सियासी गलियारे में अलग ही चर्चा तेज हो गई. खैर इस मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश कुमार से क्या कुछ बातें हुईं यह तो बैठक में शामिल नेता ही बता पाएंगे, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि 24 अप्रैल को पीएम मोदी बिहार के मधुबनी दौरे पर आ रहे हैं, पंचायती राज दिवस है, रैली है तो इस पर भी बैठक में बातें हुई हैं.

वहीं बिहार में विधानसभा चुनाव है तो एनडीए से सीएम फेस कौन होगा इसको लेकर विपक्ष बार-बार बयान दे रहा है. हालांकि बीजेपी के कई नेता यह साफ कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव होगा और वही सीएम बनेंगे. नीतीश कुमार के नाम पर कोई कन्फ्यूजन नहीं है. ऐसे में इस बैठक से यह भी संदेश देने की कोशिश है कि एनडीए में सब कुछ ठीक है.

आपको बता दें कि 24 अप्रैल को जो पीएम मोदी का कार्यक्रम है उसमें सीएम नीतीश कुमार को भी शामिल होना है. पीएम मोदी मधुबनी से विभिन्न योजनाओं की सौगात देंगे. चुनाव साल है तो पीएम मोदी का यह दौरा भी काफी अहम माना जा रहा है. आसपास के जिलों से काफी संख्या में लोग भी पहुंचेंगे. एनडीए के नेता इसको लेकर दावा भी कर रहे हैं.

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]