November 11, 2025 10:59 am

[the_ad id="14531"]

लखनऊ में भीषण आग, 100 से अधिक झोपडिय़ां जलीं, ताबड़तोड़ धमाकों से मची चीख पुकार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में भीषण आग लग गई। फैजुल्लागंज में मंदिर के पास सोमवार सुबह झुग्गी झोपड़ी में आग लग गई। आग की चपेट में आकर करीब 100 झोपडिय़ां जल गईं। आग की चपेट में आकर ताबड़तोड़ कई सिलेंडर धमाके के साथ फटने लगे। धमाके से लोग सहम गए। चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची 10 दमकल राहत कार्य में जुटी है। अग्निशमन कर्मियों के मुताबिक अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।लखनऊ में मडिय़ांव के फैजुल्लागंज में सोमवार सुबह आग लग गई। राधा कृष्ण मंदिर के सामने वाली गली में आग लगने की घटना बताई जा रही है। कुछ देर में आग विकाराल हो गई। अफरातफरी मच गई। लोगों ने आग लगने के सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुट गई है। आग से 100 से अधिक झोपडिय़ां जल गई हैं।राजधानी लखनऊ में भीषण आग लग गई। फैजुल्लागंज में मंदिर के पास सोमवार सुबह झुग्गी झोपड़ी में आग लग गई। आग की चपेट में आकर करीब 100 झोपडिय़ां जल गईं। आग की चपेट में आकर ताबड़तोड़ कई सिलेंडर धमाके के साथ फटने थे। धमाके से हडक़ंप मच गया। मौके पर पहुंची 10 दमकल राहत कार्य में जुटी है। अग्निशमन कर्मियों के मुताबिक अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।लखनऊ में मडिय़ांव के फैजुल्लागंज में सोमवार सुबह आग लग गई। राधा कृष्ण मंदिर के सामने वाली गली में आग लगने की घटना बताई जा रही है। कुछ देर में आग विकाराल हो गई। अफरातफरी मच गई। लोगों ने आग लगने के सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुट गई है। आग से 100 से अधिक झोपडिय़ां जल गई हैं। इससे पहले केसरीखेड़ा में रेलवे लाइन किनारे बसी झुग्गी बस्ती में मंगलवार देर रात आग लग गई। आलमबाग, सरोजनी, हगजरतगंज, पीजीआई फायर स्टेशन समेत अन्य से दमकल कर्मी पहुंचे। तब तक आग और भयावह हो चुकी थी। आग की चपेट में आने से झुग्गियों में रखे सिलेंडर और बस्ती में खड़ी बाइकों के टैंक फटने से ताबड़तोड़ धमाके हुए। इससे आग और भयावह हो गई। सीएफओ मंगेश कुमार मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मी 12 से 15 गाडिय़ों की मदद से सुबह तक आग पर काबू पाते रहे। आग की चपेट से 200 से अधिक झुग्गी बस्ती जल गई। सूचना पर क्षेत्रीय पार्षद देवेंद्र यादव समेत अन्य स्थानीय लोग पहुंचे। लोगों को सांत्वना दी।

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]