November 11, 2025 4:27 am

[the_ad id="14531"]

“कटघरे में PWD: मंत्री के कार्यक्रम में गैरहाजिर इंजीनियर पर कलेक्टर का सख्त नोटिस – अफसरशाही की लापरवाही उजागर”

अब्दुल सलाम क़ादरी-प्रधान संपादक

मनेन्द्रगढ़। बीबीसी लाईव। खबर 30 दिन-न्यूज़ नेटवर्क
कठौतिया मे स्वास्थ्य शिविर के आयोजन और मंत्रीगणों की मौजूदगी के दौरान लोक निर्माण विभाग (PWD) की लापरवाही सामने आई है। कार्यक्रम के लिए तय स्थल पर विभागीय इंजीनियर का नदारद रहना अब भारी पड़ता दिख रहा है। ज़िला कलेक्टर ने इस गंभीर चूक को लेकर PWD के कार्यपालन अभियंता को नोटिस थमा दिया है और सीधे पूछा है – “क्यों न अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए?”

कलेक्टर द्वारा दिनांक 20/05/2025 को जारी पत्र क्रमांक 3270/कलेक./वाप्र/2025 में उल्लेख किया गया है कि:

मंत्रीगणों के कार्यक्रम के दौरान स्थल निरीक्षण में विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था, जिससे कार्यक्रम की व्यवस्थाएं प्रभावित हुईं। मंत्री स्वयं उपस्थित थे, जबकि विभाग की पूरी तरह से गैर-मौजूदगी सवालों के घेरे में है।

कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया है कि:

आपकी अनुपस्थिति रहना व केवल मातहत कर्मचारियों को भेजना घोर लापरवाही की श्रेणी में आता है, जो कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का स्पष्ट उल्लंघन है।

उन्होंने कारण बताओ नोटिस में दो दिनों के भीतर जवाब मांगा है और चेताया है कि जवाब असंतोषजनक हुआ तो अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

क्या अफसरशाही को नहीं फर्क पड़ता VIP विज़िट से भी?

एक ओर जब जिला प्रशासन पूरी ताकत झोंककर मंत्रीगणों के दौरे को सुचारू बनाने में लगा था, वहीं लोक निर्माण विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारी अपनी कुर्सी पर आराम करते रहे। यही नहीं, कार्यक्रम स्थल रेस्ट हाउस में मंत्री की मौजूदगी के बावजूद विभाग का कोई अफसर नहीं था, जिससे पूरा आयोजन अव्यवस्थित हो गया।

अब उठ रहे हैं सवाल…

  • मंत्री की मौजूदगी में भी नहीं जागे अधिकारी?
  • क्या विभागीय इंजीनियर सरकारी कामकाज को हल्के में ले रहे हैं?
  • और सबसे बड़ा सवाल – क्या केवल नोटिस से जवाबदेही तय हो जाएगी?

अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या विभाग इस मामले को सिर्फ ‘जवाब देने की औपचारिकता’ तक सीमित रखेगा या वाकई लापरवाही पर एक मिसाल कायम की जाएगी.

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]