November 11, 2025 11:43 pm

[the_ad id="14531"]

पूर्वोत्तर: गुवाहाटी से लेकर इंफाल तक भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन में 28 लोगों की मौत

नई दिल्ली: भारी बारिश के चलते पिछले दो दिनों में पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्यों में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई है. लगातार बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है.

शुक्रवार (30 मई) को हुई बारिश और पड़ोसी देश बांग्लादेश में दबाव के चलते भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्यों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है.

मालूम हो कि अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार रात को नेशनल हाईवे 13 पर भूस्खलन के कारण सात लोगों की मौत हो गई. भूस्खलन से जुड़ी एक अन्य घटना में लोअर सुबनसिरी जिले में दो लोगों की मौत हुई है.

इस संबंध में दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र के विधायक विधायक मामा नटुंग कहा, ‘इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे सतर्क रहें और मानसून के मौसम में रात में यात्रा करने से बचें.’

पूर्वोत्तर में बाढ़ से राज्य के कुल 12 जिले प्रभावित 

वहीं, भारी बारिश ने असम में भी तबाही मचा दी है. गुवाहाटी शहर में बाढ़ और बाहरी इलाके बोंडा में भूस्खलन के चलते पांच लोगों की मौत हो गई.

गुवाहाटी और कामरूप जिले में शनिवार (31 मई) को स्कूल और कॉलेज बंद रहे और राज्य सरकार ने अपने उन कर्मचारियों के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश की घोषणा की जिन्हें काम पर जाने के लिए यात्रा करनी पड़ती है.

शनिवार को पूर्वोत्तर में बाढ़ से राज्य के कुल 12 जिले प्रभावित हुए और गोलाघाट तथा लखीमपुर जिलों में बाढ़ संबंधी घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई.

शनिवार दोपहर तक मिजोरम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राज्य भर में 113 स्थानों पर भूस्खलन की सूचना दी और पांच लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई.

मेघालय राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी पिछले दो दिनों में राज्य में छह लोगों की मौत की सूचना दी है.

नगालैंड में शुक्रवार को चुमौकेदिमा जिले में चट्टान गिरने की घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गई.

इस बीच मणिपुर में इंफाल नदी के तटों में टूट की खबरें आई हैं, जिसके चलते इंफाल पूर्वी जिले का एक बड़ा क्षेत्र जलमग्न हो गया है. सेनापति, उखरुल, तामेंगलोंग, नोनी और फेरज़ावल के पहाड़ी जिलों में अचानक बाढ़ और भूस्खलन की खबरें भी हैं.

राज्य के राहत और आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, 277 लोगों को निकाला गया है और राज्य के आठ राहत शिविरों में भेज दिया गया है और अन्य प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाई जा रही है.

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]