November 11, 2025 9:10 am

[the_ad id="14531"]

MP में BJP नेता की फॉर्च्युनर कार ले उड़े चोर, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक बड़ी खबर है. यहां बीजेपी के एक नेता की फॉर्च्युनर कार चोरी हो गई है. गाड़ी को उठाकर ले जाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये है मामला 

दरअसल बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा पुष्पेंद्र प्रताप सिंह और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना के घर से फॉर्च्यूनर गाड़ी की चोरी हुई है. इनकी कार कॉलोनी निवास प्रताप भवन परिसर में रखी हुई थी. रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दो लोग पहुंचे और फॉर्च्यूनर कार कार को लेकर चले गए. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर MH-04, LB9838 है और किसी अन्य व्यक्ति के नाम दर्ज बताई गई है.

हालांकि नेम प्लेट MP-04, LB9838 लगी थी. बताया जा रहा है कि जिस नंबर पर गाड़ी रजिस्टर्ड है वह संतोष शिंदे महाराष्ट्र के नाम से यह गाड़ी दर्ज बताई जाती है किसी अन्य व्यक्ति के नाम दर्ज बताई गई है, छतरपुर की सिविल लाइन थाना पुलिस अब इस दो नंबर वाली गाड़ी की तलाश कर रही है और मामले की जांच में जुटी है.

पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मैंने अनु परमार निवासी डेरी रोड छतरपुर से 26 लाख रुपए का भुगतान कर खरीदी थी. इसके बाद इसके जब डॉक्यूमेंट मांगे जा रहे थे तो उन्होंने कहा कि कुछ महीने रुक जाओ हम आपको कागज कंप्लीट देते हैं, लेकिन अभी तक इनके द्वारा कागज नहीं दिए गए.

पुलिस कर रही है जांच

 भाजपा नेता और उनके परिवार ने देखा तो कार नहीं थी. हड़कंप मच गया. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो चोरी की घटना सामने आई. दो अज्ञात लोग कार को ले जाते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. छतरपुर की सिविल लाइन थाना पुलिस अब गाड़ी की तलाश कर रही है और मामले की जांच में जुटी है.

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]