November 11, 2025 4:50 am

[the_ad id="14531"]

राहुल गांधी MP Congress में फूंकने जा रहे हैं नई जान, 10 वर्ष बाद एमपी पीसीसी में करेंगे शिरकत, ऐसी है सुरक्षा

बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के भोपाल दौरे के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भोपाल आ रहे हैं. 3 जून को राहुल भोपाल आएंगे. इस दौरान वे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (Congress Office) में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. उनके खास कार्यक्रम को लेकर पीसीसी कार्यालय (PCC Madhya Pradesh) में 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. वे पार्टी कार्यालय से संगठन सृजन अभियान की शुरुआत भी करेंगे. वे करीब 6 घंटे मध्य प्रदेश की राजधानी में रहेंगे, जहां वे तीन अहम बैठकें करेंगे. बता दें कि कांग्रेस गुजरात के बाद अब एमपी में भी संगठन के पुनर्निर्माण के लिए यह अभियान शुरू करने जा रही है.

राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर भोपाल पुलिस की खास तैयारी

राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर भोपाल पुलिस की खास तैयारी

क्या है संगठन सृजन अभियान?

कांग्रेस के सबसे खराब परफॉरमेंस वाले राज्य गुजरात में राहुल गांधी ने संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान से कांग्रेस अपनी कमियों को परख कर उसे दूर करने की हर मुमकिन कोशिश करेगी. यह अभियान अब एमपी में शुरू होने जा रहा है. इसके तहत दिल्ली से हर जिले के लिए दूसरे राज्य के किसी सीनियर लीडर को एमपी में ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. दिल्ली से 61 ऑब्जर्वर के साथ एमपी कांग्रेस भी हर जिले के लिए 4-4 सहयोगी पर्यवेक्षक नियुक्त करेगी. यानी, पांच लोगों की टीम एक जिले में जाकर कांग्रेस के पूरे संगठन का एक्स-रे करेगी और जो कमियां होंगी उन्हें दूर भी करेगी.

होटल में कमरे बुक

राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर कांग्रेस के ओब्ज़र्वर्स ने सोमवार से भोपाल पहुंचना शुरू कर दिया है. राहुल गांधी सहित उनके ओब्ज़र्वर्स के लिए होटलों में करीब 70 कमरे बुक किए गए हैं. रेडिसन होटल के सभी कमरे कांग्रेस द्वारा बुक कराए गए हैं. इसके अलावा, होटल अशोका और जहांनुमा पैलेस में भी रूम बुक कराए गए हैं. राहुल गांधी का पिछला दौरा विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान हुआ था, जब उन्होंने पुराने भोपाल में रोड शो किया था.

उमंग सिंगार ने दी जानकारी

राहुल गांधी के दौरे को  लेकर जब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार से बात की, तो उन्होनें बताया कि इस बार हर वर्ग के कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक आयोजित की जा रही है, जिससे पार्टी की कमियों और परेशानियों को करीब से जाना. अगर देश में कांग्रेस को चुनाव में 100 सीटें मिलती हैं और प्रदेश में भी करोड़ों वोट मिलते हैं, तो जाहिर है कि देश में विपक्ष मजबूत होगा, लेकिन सत्ता पाने के लिए और सरकार बनाने के लिए मजबूत होना जरूरी है.

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]