November 11, 2025 4:49 am

[the_ad id="14531"]

रहते हैं MP में, पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है Maharashtra! तीन गांव के 400 लोगों को नहीं मिल रही जरूरी सुविधाएं

बैतूल- विकास यात्रा की विजयगाथा के इस दौर में एक ऐसा गांव भी है, जहां ना बिजली है, ना पानी है, ना स्कूल है और ना आंगनबाड़ी केंद्र है… मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और महाराष्ट्र (Maharashtra) की सीमा पर बसे बैतूल (Betul) जिले के अंतिम पंचायत बानूर का यही हाल है. यहां के तीन गांव के ग्रामीण आज भी आदिम युग में जी रहे हैं. गांव तो मध्य प्रदेश में है, लेकिन देश की आजादी के बाद से आज तक इस गांव के सारे बच्चे पढ़ाई करने महाराष्ट्र जा रहे हैं. तमाम सुविधाओं से दूर, इस गांव के ग्रामीण गेंहू पिसाने से लेकर मोबाइल रिचार्ज करने तक के लिए भी महाराष्ट्र जाते हैं. राशन लेने के लिए 8 किमी दूर और दूसरे सरकारी कामों के लिए 60 किमी दूर जाना इनकी मजबूरी है.

तीन गांवों में पानी की परेशानी

तीन गांवों में पानी की परेशानी

आजादी के बाद से अब तक बिजली नहीं

बिजली, पेयजल, स्कूल, आंगनबाड़ी, राशन दुकान… ये वो मूलभूत सुविधाएं हैं, जो आज के समय में हर गांव-कस्बे में मिल जाती हैं. लेकिन, आजादी के 76 साल बाद भी भैंसदेही जनपद की बानूर पंचायत में आने वाले बुरहानपुर, सरसोदा और धोत्रा गांव में ऐसी कोई सुविधा नहीं है, जिसे विकास की संज्ञा दी जा सके. गांव में लोग आदिम युग सा जीवन जी रहे हैं. यहां सबसे बड़ी और पहली समस्या बिजली की है, जिसकी मांग करते-करते कई पीढ़ियों ने चिमनी और दीये की रोशनी में जिंदगी गुजार दी. लेकिन, बिजली के दर्शन नहीं हो सके.

गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी

गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी

मात्र 10 साल चला स्कूल

इन गांवों के लिए साल 1997 में एक स्कूल खुला था, जो 2008 से बंद है. 2008 और उसके बाद गांव में पानी के लिए हैंडपंप खोदे गए थे, जो खराब पड़े हैं. ग्रामीण पीने के पानी के लिए आज भी पहाड़ी नदी में झिरिया खोदकर पानी पीने को मजबूर है.

मात्र 10 साल ही चल पाई शिक्षा
MPNDTV SO
salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]