November 10, 2025 6:51 pm

[the_ad id="14531"]

तीन दिन में तीन मर्डर, लालच ने आरोपियों को बना दिया अपनों का खूनी; पोते ने दादा को जिंदा जलाया

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में तीन दिन में हुई तीन हत्याओं ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है. जमीन जायदाद के ऐसे लालची लोग जो अपनों की ही निर्मम हत्या कर दिए. आज ऐसे ही एक लालची पोते को पुलिस गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अपने दादा को पेट्रोल से जिंदा जला दिया था.

आपको बता दें,  विगत दिनों जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन दिन में तीन हत्याएं हुईं. इसमें दो हत्या के आरोपी बेटा और पोता निकला. वहीं, तीसरे हत्या के आरोपी तक पुलिस अभी नहीं पहुंच पाई है. हालंकि, पुलिस दावा कर रही है तीसरा आरोपी भी जल्द गिरफ्त में होगा.

सोते हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग का हत्या की

तीन दिन में पहला मामला 1 जून को पोंडी चौकी के ग्राम प्रभाटोला में रात के समय सोते हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग का हत्या हुई है, दो जून को पांडतराई थाना के ग्राम महली में 40 वर्षीय रामग़ुलाल मेरावी का उसके 19 वर्षीय पुत्र ने टंगिया से मारकर हत्या कर दिए. 3 जून को सिंघनपुरी थाना के बामी गांव में 65 वर्षीय झड़ी राम साहू को उसके पोता दीपक साहू ने सोए नींद में पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिए.

जिले में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद जिले में दहशत का माहौल बन गया. पुलिस के सामने चुनौती खड़ी हो गई. तीनों हत्या के मामले में ज़मीन विवाद सामने आया, जिसके चलते ये हत्या हुई है. हालंकि, पुलिस ने दो मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन पोंडी चौकी के प्रभाटोला में हुई बुजुर्ग की हत्या के आरोपी को नहीं पकड़ पाई है. यहां भी ज़मीन विवाद का मामला बताया जा रहा है.लेकिन बड़ा सवाल है आखिर ज़मीन जायजाद के लालच में अपनों का खुनी संघर्ष का खेल कब तक चलता रहेगा आज के इस पीढ़ी को समझना होगा और समय रहते ऐसे मामले का निपटारा कर लेना चाहिए.

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]