November 10, 2025 10:42 pm

[the_ad id="14531"]

सोना, चांदी लूटा फिर व्यापारी को मारी गोली, बाइक का एक्सीडेंट हुआ तो छोड़कर भाग गए लुटेरे

छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ जिले के जनकपुर थाना अंतर्गत माड़ीसरई इलाके में सनसनीखेज लूटपाट की वारदात सामने आई है. हरचौका साप्ताहिक बाजार से घर लौट रहे दो सराफा व्यापारियों को अज्ञात लुटेरों ने रास्ते में घेर लिया और लूटपाट की कोशिश की. विरोध करने पर एक व्यापारी को गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि एक ग्रामीण भी घटना में घायल हुआ है. घायल व्यापारी और ग्रामीण को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल भेजा गया है, जहां हालत गंभीर बताई जा रही है. उसके कंधे पर गोली लगी है. घटना के बाद से पुलिस पूरी रात अलर्ट मोड में रही.

जनकपुर पुलिस की टीम ने एसपी चंद्रमोहन सिंह के नेतृत्व में पूरे इलाके में लुटेरों की तलाश की. खुद एसपी मौके पर मौजूद रहे और घटना स्थल का निरीक्षण किया. हालांकि, लुटेरे अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

लुटेरे दो बाइकों में सवार होकर आए थे. वारदात को अंजाम देने के बाद जब वे भाग रहे थे, तभी उनमें से दो लुटेरों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घबराकर उन्होंने बाइक और कट्टा (स्थानीय देसी पिस्टल) मौके पर ही छोड़ दिया और जंगल की ओर भाग निकले. पुलिस ने घटनास्थल से बाइक और हथियार बरामद कर लिए हैं.

 व्यापारियों से सोना, चांदी, नकदी और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. इस सनसनीखेज घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

पुलिस ने लुटेरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए इलाके की घेराबंदी कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम भी जारी है. जनकपुर पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने जनता से भी सहयोग की अपील की है ताकि अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सके.

salam india
Author: salam india

Leave a Comment

[youtube-feed feed=1]
Advertisement
[the_ad_group id="33"]
[the_ad_group id="189"]